Neha Sharma

डीएम ने ग्राम चौपाल में सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश

453 0

गोंडा। शुक्रवार को विकास खंड रुपईडीह की 6 ग्राम पंचायतों में डीएम नेहा शर्मा (Neha Sharma) की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत सहजनवां, कोचवा, बनगाई, कौड़िया, छितौनी व ग्राम पंचायत पिपरा बाजार शामिल है। चौपाल मे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखी गई। डीएम के निर्देश पर विकास कार्यों का सत्यापन किया गया, जिसमें मिली खामियों को तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया।

चौपाल में ग्रामीणों ने डीएम (Neha Sharma) के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराए गए कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, स्वयं सहायता समूह, पीएम व सीएम आवास, नाली, खडंजा, चकरोड, तालाब, पंचायत सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड व अन्य वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन संबंधी कार्यों का सत्यापन कराते हुए लाभार्थियों को समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया।

उन्होंने विकास कार्योें की समीक्षा करते हुए खराब हैंडपंपों को सही कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने सहित अन्य कार्यों को जल्द पूरा करने की हिदायत दी। डीएम ने कहा कि यदि कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं हुआ तो उसे संबंधित की उदासीनता मानते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम पंचायत सहजनवां, कोंचवा, बनगाई, कौड़िया, छितौनी तथा पिपरा बाजार में ग्रामीणों ने डीएम (Neha Sharma) को अवगत कराया कि गावों मे जलभराव होने पर आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। जिस पर संबंधित अधिकारी को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। डीएम (Neha Sharma) ने ग्राम सहजनवां में जलभराव की समस्या खत्म कराने का निर्देश बीडीओ रुपईडीह को दिया। ग्राम पिपरा बाजार में ग्रामीणों ने एक ट्रांसफार्मर से पूरे गांव में विद्युत सप्लाई दिए जाने की शिकायत की। जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया।

’पुष्टाहार’ का लाभ जन-जन तक पहुंचाएगी योगी सरकार

आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर विभिन्न समस्याओं से डीएम (Neha Sharma) को अवगत कराया। जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध समाधान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की शिकायतों के निस्तारण मे किसी तरह की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, नेहा राजवंशी, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएन जल निगम, खंड विकास अधिकारी झंझरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम सहित सभी गुणवत्ता विभाग के अधिकारी मौजूड रहे।

Related Post

आयुष्मान भारत याेजना

राहुल गाँधी को सपना दिखाने के लिए भी ट्यूशन लेनी पड़ती है-स्मृति ईरानी

Posted by - December 19, 2018 0
नई दिल्ली। तीन राज्यों में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पूरे फॉर्म में हैं और लगातार मोदी सरकार…

अठावले ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राहुल अपनी पार्टी को ही नहीं संभाल सकते, देश कैसे चलाएंगे

Posted by - September 22, 2019 0
नई दिल्ली। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार यानी आज पीएम की आलोचना करने वालों पर हमला…

यूपी : 5 महीने बीतने के बाद भी पंचायत चुनाव में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को नहीं मिली मदद

Posted by - August 28, 2021 0
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान करीब 1600 कर्मचारियों की मौत हुई थी, इसके पीछे कोरोना के बीच चुनाव…