प्रचार के दौरान दिलीप घोष पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

385 0

भवानीपुर। भवानीपुर उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने कहा कि भवानीपुर में प्रचार के दौरान उनके सीनियर नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ। एक वीडियो फुटेज सामने आई है जिसमें दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मी पिस्टल दिखाकर कथित हमलावर भीड़ को भगा रहे हैं। ममता बनर्जी को घेरते हुए शुभेन्दु अधिकारी ने सवाल किया है कि ये हिंसा का सिलसिला आखिर कब रुकेगा?

दिलीप घोष ने राज्य सरकार को घेरा

हमले के बाद दिलीप घोष ने भी राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब जन प्रतिनिधि पर भवानीपुर में हमले हो सकते हैं तो फिर वहां आम नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकता है? दिलीप घोष ने आगे दावा किया, भवानीपुर में आज मुझे टीएमसी के गुंडों ने मारने की कोशिश की।

धक्का मुक्की के दौरान दिलीप घोष के दो सुरक्षाकर्मी बंदूक ताने भी दिखाई दिए। ये लोग भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए पिस्तौल लहरा रहे थे।

‘हिंसा की वजह से छोड़ी थी टीएमसी’

वहीं, शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि मैंने टीएमसी इसी (हिंसा) वजह से छोड़ी थी। जितना रक्तपात टीएमसी करेगी, लोग उतना ही ज्यादा वोट डालने आएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि लोग वोट डालेंगे, लोग अब नहीं डरते।

ममता के भाई पर मारपीट का आरोप

दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के भाई पर मारपीट का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, भवानीपुर में ममता के भाइयों ने पुलिस को ही पीटा है। जहां पुलिस और जनप्रतिनिधियों पर ही हमले हो रहे हैं, वहां आम जनता का क्या हाल होगा? ये और कुछ नहीं बल्कि लोगों को डराने-धमकाने का नया तरीका है।

ममता की वजह से हो रहा दोबारा चुनाव- शुभेन्दु

शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि भवानीपुर उपचुनाव ममता द्वारा लोगों पर थोपा गया है। वह बोले कि ऐसे चुनाव तब होता है जब सांसद या विधायक की मौत हो जाए या वह पार्टी बदल ले, जिसकी वजह से उसकी सदस्यता चली जाए। लेकिन विधायक शोभंडेब स्वस्थ हैं, ना ही उन्होंने पार्टी बदली है लेकिन फिर भी उपचुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव पर तीन करोड़ करदाताओं का पैसा लग रहा है।

शुभेन्दु अधिकारी ने वोटर्स से की अपील

अपने भाषण में शुभेन्दु अधिकारी ने आगे कहा, ममता बनर्जी ने मुहर्रम के जुलूस के लिए दुर्गा पूजा के जुलूस पर पाबंदी लगाई थी। गलत चंडी पाठ भी पढ़ा था। आप वोटर्स से अपील है कि अब भवानीपुर को नंदीग्राम बना दीजिए। नंदीग्राम में मैंने ममता को 1956 वोटों से हराया था।

लोकतंत्र के लिए वोट करें- दिनेश त्रिवेदी

वहीं बीजेपी नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि लोगों से यही अपील है कि वे डरें नहीं और लोकतंत्र के लिए वोट करें। वह बोले कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि यहां लोकतंत्र नहीं दिखता। अगर होता तो ऐसे हमले नहीं होते।

30 सितंबर को भवानीपुर सीट पर उपचुनाव

बता दें कि 30 सितंबर को भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इस सीट से सीएम ममता बनर्जी साल 2011 और साल 2016 में जीत हासिल कर चुकी हैं। इस साल अप्रैल-मई के विधानसभा चुनावों में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था जिसके बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ममता बनर्जी को शुभेंदु अधिकारी के हाथों शिकस्त मिली थी। इस सीट से बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को उम्मीदवार बनाया है।

Related Post

यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, केरल में यलो अलर्ट जारी

Posted by - October 21, 2021 0
नई दिल्ली। मानसून के भारत के कई हिस्सों से विदा होने के बावजूद दिल्ली, उत्तराखंड और केरल में बीते कुछ दिनों…
President Draupadi Murmu took a holy dip in Sangam

महाकुम्भ में महामहिम ने भी लगाई आस्था की डुबकी, एकता और सामाजिक समरसता का दिया संदेश

Posted by - February 10, 2025 0
महाकुम्भ नगर। सनातन संस्कृति के सबसे बड़े मानव समागम महाकुम्भ में उमड़ रहे आस्था और श्रद्धा के महासागर में सोमवार…
priyanka gandhi in baanke bihari temple

 बांके बिहारी की शरण में प्रियंका गांधी, किया मंदिर का देहरी पूजन

Posted by - February 23, 2021 0
मथुरा। कांग्रेस का उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री चेहरा प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) इन दिनों बेहद धार्मिक हो गई हैं।…
AK Sharma

आटोमेटिक आरएमयू द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर की कराई जाये विद्युत आपूर्ति: एके शर्मा

Posted by - June 21, 2024 0
लखनऊ/वाराणसी। विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्वाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार का संकल्प है। इस हेतु विभाग द्वारा…