दिल्लीः सीमापुर इलाके के मकान में लगी आग, दम घुटने से 4 की मौत

471 0

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सीमापुर इलाके में मंगलवार तड़के एक इमारत में आग लग गई। दम घुटने से दो महिला और दो पुरुषों ने जान गंवा दी। घटना मंगलवार सुबह 4 बजे की है। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन, आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया कि ओल्ड सीमापुरी इलाके में तीन मंजिला इमारत के ऊपरी फ्लोर पर आग लग गई थी। मारे गए सभी लोग एक ही कमरे में थे। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 4:07 बजे इलाके के लोगों ने घर से धुआं निकलते हुए देखा। फिर उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर की। फिलहाल, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

साथ ही, पुलिस ने बताया कि, इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी, भारतीय दंड संहिता की धारा 436, 304ए के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Related Post

NV RAMANA

सुप्रीम कोर्ट : जस्टिस एनवी रमना हों सकते हैं अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया !

Posted by - March 24, 2021 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ जज एनवी रमना (NV Ramana) देश के अगले प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) हो…