होली पर ड्राइंग रूम को सजाये ऐसे की हर मेहमान करे वाह-वाह!

139 0

हर कोई चाहता है कि उसका घर खूबसूरत और अच्छा दिखे, खासकर कर कि ड्राइंग रूम (Drawing Room) जिसमें कि आने वाले सभी मेहमानों को बिठाया जाये और सभी के द्वारा उस रूम के सजावट कि बड़ाई की जाये. ड्राइंग रूम की साज – सज्जा में कुशन का बहुत बड़ा रोल होता हैं. आइये जानते हैं किस तरह कुशन आपके ड्राइंग रूम को चार चाँद लगाने में सहायक हैं.

# कलर : आपके कुशन आपके सोफे के कवर के समान रंग के ना होकर, आपके कमरे के दीवारों से प्रभावित होने चाहिए. जिनसे कि मन और आँखों को सूकून प्राप्त हों.

# डिजाईन : आप आपके कुशन कि डिजाईन से भी अपने ड्राइंग रूम का लुक ला सकते हैं. ये डिजाईन कई तरह की हप सकती है, जैसे हार्ट शेप, स्क्वायर शेप आदि.

# प्रिंटेड : आप प्रिंटेड कुशन को भी उपयोग में ले सकते हैं, जो भी प्रिंट आप चाहे उन पर बनवाए और उन्हें लगाये जो कि अपनी अलग ही छठा बिखेरता हैं.

# मनोरंजक : बच्चों के ऐसी चीजें पसंद आती है, जो कि उनके खेलने का साधन बन सके, तो आप ऐसे कुशन का चयन कर सकते हैं, जिसमें कि कई जानवर या फलों की फोटो हो, या जो भी बच्चों को पसंद हो.

# मेटेरिअल : कुशन अपने कपड़ों के हिसाब से भी पसंद किये जा सकते हैं, उनका मेटेरिअल ऊनी, रेशमिन, कॉटन, कशिदेदार या जो भी आपको पसंद आये उस पर हो सकती हैं.

Related Post

PM started dandi yatra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की वेबसाइट

Posted by - March 12, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को…