Corona in india

Corona Update in India: कोरोना के मामलों ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, 2 हजार से ज्यादा मौतें- 3.14 लाख नए केस दर्ज

541 0

नई दिल्ली। देश भर में अब तक 13,23,30,644 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इनमें से 1.91 करोड़ लोग दोनों डोज ले चुके हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण (Coronsvirus) की दूसरी लहर धीरे-धीरे खतरनाक होती जा रही है। रोजाना देश भर से सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या में उछाल देखा जा रहा है। वहीं मौत के आंकड़े भी अब चिंता पैदा करने लगे हैं।

भारत में बुधवार को कोरोना संक्रमण के पहली बार 3 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में संक्रमण के नए मामलों की यह संख्या सिर्फ 17 दिनों में 1 लाख से 3 लाख को पार कर गई। नए मामलों के साथ एक्टिव केस की संख्या भी करीब 23 लाख हो चुकी है जिससे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भारी दबाव बन रहा है।

देश भर से सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 3,14,835 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान संक्रमण से कुल 2,104 लोगों ने दम तोड़ दिया। 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही देश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 1,59,30,965 हो गई है। वहीं, देश में वायरस से अब तक 1,84,657 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में एक्टिव केस की संख्या 22,91,428 है, जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है। दुनिया में पहली बार किसी देश में एक दिन में इतने ज्यादा नए मामले आए हैं। भारत में कोरोना से ठीक होने की दर 84.46 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1,34,54,880 है. वहीं मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत हो गई है।

बीते 24 घंटे में 16,51,711 कोरोना सैंपलों की हुई जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 21 अप्रैल तक 27,27,05,103 कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 16,51,711 सैंपल की जांच सिर्फ बुधवार को की गई। इस बीच, देश भर में अब तक 13,23,30,644 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इनमें से 1.91 करोड़ लोग दोनों डोज ले चुके हैं। बुधवार को देश भर में 22,11,334 वैक्सीन की डोज लगाई गई।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 142 वर्षों बाद दी ऐतिहासिक सौगात

Posted by - May 5, 2025 0
जांजगीर। सुशासन तिहार के तहत ‘संवाद से समाधान’ की भावना के साथ आकस्मिक दौरे पर जांजगीर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव…

इंदौर के बाद देवास में उन्मादियों ने मुस्लिम फेरीवाले से मांगा आधार कार्ड, नहीं दिखाने पर कर दी पिटाई

Posted by - August 27, 2021 0
मध्य प्रदेश में मुस्लिम फेरी वालों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है, इंदौर के बाद अब देवास में…
grenede attack

आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, 2 पुलिसकर्मी शहीद

Posted by - June 13, 2021 0
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने शनिवार को पुलिस और सीआरपीएफ  की टीम को निशाना बनाया। सोपोर में आतंकियों ने…