CM Yogi

आज शाम 7 बजे गोमती तट पर पहुंचेंगे सीएम योगी, उत्तराखंड महोत्सव की बढ़ेगी रौनक

4 0

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गोमती तट के किनारे चल रहा 10वां उत्तराखंड महोत्सव (Uttarakhand Mahotsav) उत्तराखंड की वास्तविक संस्कृति, रंगों और स्वाद के जरिए सभी को मंत्रमुग्ध कर रहा है। 9 से 18 नवंबर तक आयोजित इस महोत्सव में प्रतिदिन भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में, रविवार शाम 7 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा में और वृद्धि की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि यह महोत्सव देवभूमि की लोक परंपराओं, संगीत, नृत्य और पहाड़ी व्यंजनों के माध्यम से इस आयोजन को सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में बदल रहा है।

सीएम (CM Yogi) की मौजूदगी से बढ़ेगा उत्साह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के आगमन को लेकर आयोजकों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। ऐसे में, देवभूमि की लोक संस्कृति से जुड़े इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के भाग लेने से लखनऊ में रह रहे उत्तराखंड के लोग बेहद उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि उनके शामिल होने से न सिर्फ कलाकारों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती मिलेगी।

छोलिया नृत्य-पहाड़ी व्यंजन बने आकर्षण

महोत्सव में छोलिया नृत्य दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र बना हुआ है। ढोल-दमाऊँ की धुन पर रणबांकुरों की वीर मुद्रा महोत्सव परिसर में ऊर्जा भर देती है। वहीं झंगोरे की खीर, गहत की दाल, मंडुवे की रोटी और पहाड़ी पकवानों का स्वाद लोगों को उत्तराखंड की असली संस्कृति का अहसास करा रहा है।

Related Post

pm modi in banagal

बंगाल के बांकुरा में बोले पीएम मोदी- 10 साल बंगाल के भाग्य के साथ खेल ही हुआ है

Posted by - March 21, 2021 0
कोलकाता । पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगा है। सुवेंदु अधिकारी के पिता…
सीएम योगी

इनामी बैंक लुटेरे को मुठभेड़ में मार गिरानी वाली पुलिस टीम को प्रदेश सरकार का इनाम

Posted by - February 24, 2020 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देष पर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के…