CM Yogi

सीएम योगी ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर कांवड़ मेला तैयारियों का लिया जायजा

94 0

गाजियाबाद/लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) रविवार की सुबह गाजियाबाद स्थित सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री का स्वागत दूधेश्वरनाथ वेद पाठशाला के विद्यार्थियों ने पारंपरिक सनातनी परंपरा से किया। मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने मंदिर में भगवान दूधेश्वरनाथ का विधिपूर्वक रुद्राभिषेक किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जनसमूह उमड़ पड़ा।

दूधेश्वरनाथ मंदिर आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का जीवंत प्रतीक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने श्रावण मास के पावन अवसर पर गाजियाबाद से श्रावण कांवड़ मेला का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दूधेश्वरनाथ मंदिर आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज के संरक्षण में हो रहे धार्मिक और सांस्कृतिक विकास की सराहना की।

आधे घंटे तक रहे मंदिर परिसर में, कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) मंदिर परिसर में करीब आधे घंटे तक रुके। उन्होंने जिलाधिकारी दीपक मीणा से कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। मंदिर परिसर में कांवड़ियों के लिए किए गए विशेष प्रबंधों को देखकर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों व मंदिर समिति की सराहना की।

पर्यटन विकास व कोरिडोर निर्माण की जानकारी ली

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने महंत नारायण गिरी जी महाराज से मंदिर परिसर में चल रहे पर्यटन विभाग के तहत दूधेश्वरनाथ कोरिडोर निर्माण की प्रगति पर भी जानकारी ली। श्रीमहंत नारायण गिरी जी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना सुबह मिलते ही पूजा-अर्चना की तैयारी की गई।

हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने रवाना हुए मुख्यमंत्री (CM Yogi) 

मंदिर से होकर मुख्यमंत्री पुलिस लाइन गाजियाबाद पहुंचे। जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों विशेष तौर पर मुजफ्फरनगर और मेरठ की सीमा से गुजरने वाले मार्गों पर चल रहे कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने के लिए रवाना हो गए।

इस मौके पर गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, शहर विधायक संजीव शर्मा, महानगराध्यक्ष मयंक गोयल सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Related Post

CM Yogi

माफिया और अपराधी अब अतीत हो गए, यूपी में भयमुक्त माहौल: सीएम योगी

Posted by - April 24, 2023 0
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनावों (Nikay Chunav) में भाजपा के पक्ष में अपील करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
Sarvodaya School

सर्वोदय विद्यालय: हजारों छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा, 30 मार्च को होगी परीक्षा

Posted by - March 29, 2025 0
लखनऊ: सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध के साथ कार्य…
Mamta Banerjee

TMC ने उठाए सवाल, EC ने अफसरों-CAPF के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य क्यों नहीं की?

Posted by - April 29, 2021 0
कोलकाता। निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों अथवा उनके एजेंट के लिए उनके पास…