CM Yogi

अभियान चलाकर विकास परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में कराएं पूर्णः मुख्यमंत्री

72 0

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने 24 जून को प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों को ससमय पूर्ण रखने के निर्देश दिए। बताया गया कि बैठक में गृह मंत्री अमित शाह व चार राज्यों के मुख्यमंत्री आदि मौजूद रहेंगे। सीएम ने विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूरा कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परियोजनाएं समय से पूर्ण होने से शासन की मंशा के अनुरूप जनमानस उससे शीघ्र लाभान्वित होने लगता है। विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बरसात से पूर्व शत- प्रतिशत नालों एवं नालियों की सफाई हर हालत में प्राथमिकता पर सुनिश्चित होनी चाहिए, जिससे शहर में जलजमाव न होने पाए। नालों से निकलने वाले सिल्ट को भी तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कानून व्यवस्था को भी सुदृढ़ किए जाने के साथ ही आम जनमानस की समस्याओं का प्राथमिकता पर शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।

निर्माणाधीन सेतु की गुणवत्ता पर सीएम (CM Yogi) का जोर

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने रिंग रोड के कार्यों की गुणवत्ता के बारे में पीडी एनएचएआई से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गंगा नदी पर निर्माणाधीन सेतु की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण की कार्यवाही में भी तेजी लाने को निर्देशित किया। सीएम योगी ने सड़क नियमों का लगातार उल्लंघन करने तथा पूर्व में चालान वाले वाहनों को चिह्नित करते हुए उनके लाइसेंस निरस्तीकरण, वाहन जब्ती तथा भारी जुर्माने का भी निर्देश दिया। एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण को पावर कट तथा डिमांड पर लगातार सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश दिया। उन्होंने टोल फ्री नंबर को लगातार ऐक्टिव रखने तथा भूमिगत विद्युत केबल डालने के दौरान सड़कों की कटिंग तथा उसके शीघ्र रिस्टोर किए जाने को कहा।

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाएं

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने नगर आयुक्त को स्वच्छता का मैसेज लगातार प्रसारित कराने, अभियान चलाने, कूड़ा घरों की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश देते हुए सभी सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई रखने पर विशेष जोर दिया। पुलिस लाइन में गंदगी दिखने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस विभाग को स्वच्छता अभियान चलाने तथा पुलिस कार्मिकों से स्वच्छता के दृष्टिगत श्रमदान करने को भी कहा। सीएम ने कहा कि नगर निगम, पुलिस तथा स्ट्रीट वेंडर एसोसिएशन के साथ मिलकर सड़कों पर अतिक्रमण न होने पाए, इस पर नजर रखी जाए। अवैध होर्डिंग्स के विरुद्ध अभियान चलाएं तथा डिजिटल डिस्प्ले को बढ़ावा दें। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को गंजारी स्टेडियम के पास पार्किंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने भवनों का मानचित्र पास करने की प्रक्रिया तथा लंबित मामलों की भी जानकारी ली, जिस पर वीसी ने बताया कि ऑनलाइन नक्शे के 55 मामले लम्बित हैं। मुख्यमंत्री द्वारा पीपीपी मोड पर निर्मित 220 केवी जीपीएस सब-स्टेशन कैंट-वाराणसी ट्रांसमिशन के कार्यों में देरी होने पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था मेधा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया।

बिना अनुमति न खोदी जाए सड़क

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने नगर निगम, शहरी एवं पंचायत राज विभाग को ग्रामीण स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना अनुमति कोई सड़क न खोदी जाय। सड़कों की खोदाई करने वाले विभाग जनसामान्य के आवागमन के दृष्टिगत बेहतर तरीके से शीघ्रता से सड़कों का रेस्टोरेशन करे। उन्होंने कहा कि जनपद में गतिमान पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, जलनिगम आदि की जो परियोजनाएं समयबद्ध नहीं हैं, उन्हें समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

ईरिक्शा, टैंपो, ट्रक चालकों के सत्यापन का निर्देश

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने चौराहों, भीड़भाड़ वाले सकरे स्थलों पर आवागमन बाधित न हो, इसके लिए स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित किए जाने को कहा। शहर में ईरिक्शा, टेम्पो तथा सड़क किनारे खड़े ट्रकों आदि का सत्यापन कराने के निर्देश दिया, जिससे संदिग्ध लोगों की पहचान हो सके। मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल अपराधों पर सख्ती, राजस्व वादों को गुणवत्ता के साथ समयसीमा में निस्तारित करने को कहा। सड़क सुरक्षा, गौ-तस्करी पर सतर्क नजर रखने, फुट पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि थानों एवं पुलिस लाइनों के कार्य प्रणाली का नियमित समीक्षा होनी चाहिए। सभी विभाग समय से जनसुनवाई करे। आईजीआरएस, सीएम हेल्प लाइन आदि माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित हो। अवैध खनन को सख्ती से रोका जाए तथा इसमें लिप्त लोगों पर कड़ाई से कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए।

जनसहभागिता के साथ योग दिवस का हो आयोजन

सीएम (CM Yogi) ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनसहभागिता के साथ भव्य आयोजन का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने वरुणा एवं अस्सी नदी के पुनरोद्धार के लिए जनसहभागिता के साथ प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने वरुणा नदी के सुंदरीकरण के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण एवं सिटी फॉरेस्ट विकसित किए जाने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि प्रदेश के बार्डर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस कार्मिकों की ड्यूटी लंबे समय तक न लगाई जाए। इसकी नियमित समीक्षा किया जाए। उन्होंने गो तस्करी पर नियंत्रण के साथ ही मास्टर माइंड को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों के लगने वाले समय, अवैध कालोनियों में विद्युत कनेक्शन की बात कही। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर के भीटी ग्राम में जलनिकासी की परियोजना पर कार्यवाही किए जाने की बात कही।

एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने जोन के सभी 9 जनपदों की कानून-व्यवस्था की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया तथा उससे संबंधित व्यक्ति ठेके-पट्टे में शामिल नहीं होने पाए। सभी जनपदों में सिविल डिफेंस के गठन में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विकास परियोजनाओं की जानकारी दी। बताया कि 6 लेन मोहनसराय-कैंट चौड़ीकरण के कार्यों को 15 जुलाई तक पूरा करा लिया जायेगा। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून व्यवस्था, मध्य क्षेत्रीय परिषद की तैयारियों की जानकारी दी।

बैठक में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री तथा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक डॉ सुनील पटेल, विधायक सुशील सिंह, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि के साथ ही आलाधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Post

AK Sharma

नेताजी के जाने से देश एवं प्रदेश की राजनीतिक जगत की एक अपूर्णीय क्षति: एके शर्मा

Posted by - October 20, 2022 0
सैफई/लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) आज दोपहर सैफई गांव पहुंचकर मुलायम सिंह यादव…
Gonda

सीएम की मंशा के अनुरूप पहली बार गोण्डा में चलेगा ऐतिहासिक साफ-सफाई अभियान

Posted by - July 27, 2023 0
लखनऊ/गोण्डा। यूपी को स्वच्छता की दृष्टि से सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कृत संकल्पित सीएम योगी (CM Yogi) की अपील…
Ganga Expressway

स्विट्जरलैंड बेस्ड एआई टेक्नोलॉजी से गंगा एक्सप्रेसवे की हर लेन की होगी ऑनलाइन जांच

Posted by - May 3, 2025 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) को विश्वस्तरीय बनाने के लिए स्विस बेस्ड अत्याधुनिक…
Vainkaiya Naidu

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने बहरीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात

Posted by - April 7, 2021 0
ऩई दिल्ली। बहरीन के विदेश मंत्री डॉ.अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल ज़ायनी ने उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु…
CM Yogi

मीडिया की भूमिका और प्रासंगिकता को परिवर्तनशील माहौल में भी नहीं किया जा सकता कम: सीएम

Posted by - March 16, 2025 0
गोरखपुर: लोकतंत्र के चाैथे स्तंभ के रूप में मीडिया को मान्यता दी गयी है। मीडिया ही लोकतंत्र के प्रति सजग…