CM Yogi

स्कूली छात्रों को सीएम योगी ने दी 1056 करोड़ की सौगात, अभिभावकों के खाते में भेजे 1200 रुपए

193 0

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने लोकभवन में शनिवार को स्कूली छात्रों को 1056 करोड़ रुपए की सौगात दी। ड्रेस, जूता-मोजा, स्टेशनरी, बैग के लिए 1200 रुपये हर अभिभावक के खाते में भेजे गए। साथ ही योगी ने 165 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कालेज का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने स्कूल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के टॉल फ्री नंबर का शुभारंभ किया। स्कूल, पठन-पाठन, फीडबैक के लिए टोल फ्री नंबर 1800-889-3277 जारी किया गया।

इस मौके पर सीएम (CM Yogi) ने मेधावियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र छात्राओं को एक-एक लाख रुपये, टैबलेट और गोल्ड मेडल प्रदान किया और कहा कि खूब मेहनत से पढ़ाई करो। उन्होंने कक्षा एक, दो के बच्चों को किताबें दीं और उनके लिए चॉकलेट मंगवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने (CM Yogi) बच्चों से नाम, पते और स्कूल के बारे में पूछा और कहा कि अभी आप सभी को चॉकलेट मिलेगी। पहली बार प्रदेश में कक्षा एक और दो में एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम पर किताबों का वितरण किया गया है।

दो हजार करोड़ से यूपी में स्थापित होगा बायो प्लास्टिक पार्क

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आज पहले चरण में 88 हजार छात्रों को DBT के जरिये 1200 रुपये हस्तांरित किया जा रहा है। 1200 रुपए जुलाई माह में सभी शेष छात्रों के अभिवावकों के खाते में भेज दिए जाएंगे। वर्तमान में 680 कस्तूरबा विद्यालयों को उच्चीकृत किये जाने की संस्तुति मिल चुकी है। कक्षा-1 और 2 के छात्रों को एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि लाखो छात्रों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। कहा वह सभी मेधावियों को शुभकामनाएं देती हैं। सीएम योगी के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा विभाग निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़ रहा है।12 दिन में यूपी बोर्ड की नकलविहीन परीक्षा कराई गई। यूपी बोर्ड का न पेपरलीक हुआ, न कोई और दिक्कत हुई। 280 नए राजकीय इंटर कालेज के संचालन किया गया। हजारों की संख्या में सहायक अध्यापक, प्रवक्ता, प्रधानाचार्यो की नियुक्ति की गई। शिक्षक-विद्यार्थियों को अन्य प्रदेशों में भी भ्रमण कराया गया। कहा,आज यूपी में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है।

Related Post

CM Yogi

सांसदों, विधायकों के साथ सीएम योगी ने की दोनों मंडलों के विकास कार्यों की समीक्षा

Posted by - January 11, 2023 0
लखनऊ। सांसदों और विधायकों के साथ उत्तर प्रदेश के हित में संचालित विकास परियोजनाओं की जारी पड़ताल की श्रृंखला में…
CM Yogi

सीएम याेगी का अफसराें काे जनसुनवाई कर समाधान करने के निर्देश

Posted by - July 12, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया। पीड़ितों ने पुलिस, कब्जा, स्थानांतरण…
AK Sharma

पौधों के रोपण व संरक्षण से प्रकृति और धरती की सेवा के साथ होती है आर्थिक समृद्धि भी: एके शर्मा

Posted by - July 20, 2024 0
मऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) 20 जुलाई दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…
AI

एआई से लैस होगा यूपी का सड़क सुरक्षा मॉडल, योगी सरकार की पहल को भारत सरकार की मंजूरी

Posted by - July 29, 2025 0
लखनऊ : भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)…