cm yogi

गंभीर बीमारियों से पीड़ित प्रदेश के मरीजों के इलाज में सहयोगी बने सीएम योगी

227 0

लखनऊ। गंभीर बीमारियों से पीड़ित प्रदेश के मरीजों की चिंता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) एक अभिभावक की तरह कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष ‘संजीवनी’ बन गया है। पश्चिमांचल से लेकर विंध्याचल तक अगर 10 जनपदों की बात की जाए तो कैंसर, हृदय रोग, किडनी प्रत्यारोपण, लीवर प्रत्यारोपण जैसी अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए सीएम योगी(CM Yogi)  ने हमेशा हाथ बढ़ाया है। दसों जिलों के आंकड़ों को देखें तो एक तरह से सीएम योगी ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष को बीमारों के लिए समर्पित कर दिया है।

प्रदेश की कमान संभालने के बाद सीएम योगी (CM Yogi)  एक अप्रैल 2017 से 13 अगस्त 2024 तक अंबेडकर नगर, अयोध्या, अलीगढ़, कानपुर शहर, गाजियाबाद, प्रयागराज, मीरजापुर, मुजफ्फर नगर, मुरादाबाद और मैनपुरी के गंभीर बीमारियों से पीड़ित 36,199 लोगों को उपचार के लिए 7,01,27,50,931 रुपये की मदद कर चुके हैं। यही वजह है कि सिर्फ इन 10 जिलों में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में आज गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के परिजनों को न तो दर-दर भटकना पड़ता है और न ही उन्हें उपचार के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता है।

मैं दावे से कह रहा हूं कि आज सबसे अच्छे ग्रोथ वाला राज्य है उत्तर प्रदेश: सीएम योगी

सीएम योगी (CM Yogi)  की मंशा है कि पैसे के अभाव में प्रदेश का कोई गरीब उपचार से वंचित न रह जाए। यह बात वह जनता दर्शन, उच्च अधिकारियों के साथ बैठक समेत सभी सार्वजनिक मंचों से कहते रहते हैं। उनका कहना है कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। सरकार प्रदेश के जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की हर समस्या को समझती और उसके निराकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है। उनके यह सिर्फ कथ्य ही नहीं तथ्य भी हैं, जो सरकार की तरफ से 10 जनपदों के जारी किए गए आंकड़ों में साफ दिखाई पड़ते हैं।

जनपदवार लाभार्थी एवं निर्गत सहायता धनराशि जनपदवार आंकड़ों को देखा जाए तो सीएम योगी प्रदेश मरीजों के इलाज में सहयोगी बन गए हैं। इसमें अम्बेडकरनगर में 2,834 लाभार्थियों को 45,71,16,354 रुपये, अयोध्या में 3,611 लाभार्थियों को 61,61,84,829 रुपये, अलीगढ़ में 524 लाभार्थियों को 10,56,26,663 रुपये, कानपुर शहर में 12,053 लाभार्थियों को 2,53,98,94,471 रुपये, गाजियाबाद में 473 लाभार्थियों को 15,59,99,167 रुपये, प्रयागराज में 12,585 लाभार्थियों को 2,40,10,20,940 रुपये, मीरजापुर में 2,508 लाभार्थियों को 41,92,41,997 रुपये, मुजफ्फर नगर में 254 लाभार्थियों को 6,40,34,373 रुपये, मुरादाबाद में 381 लाभार्थियों को 8,94,19,339 रुपये, मैनपुरी में 976 लाभार्थियों को 16,42,12,798 रुपये मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता राशि निर्गत की गई है। इस तरह से 10 जनपदों में गंभीर बीमारियों से पीड़ित कुल 36,199 लोगों को उपचार के लिए 7,01,27,50,931 रुपये की मदद की गई है।

Related Post

एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे राष्ट्रपति,पूजा- अर्चना के बाद करेंगे ये काम

Posted by - January 17, 2019 0
इलाहबाद। राष्ट्रपति रामनाथ नाथ कोविंद आज यानि गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंच गए है राष्ट्रपति पूजा अर्चना…
Neha Sharma

‘स्वच्छ विरासत’ में 75 पर्यटक और एतिहासिक धरोहरों को किया गया शामिल: नेहा शर्मा

Posted by - January 12, 2023 0
लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के तहत यूपी को स्वच्छ बनाने को लेकर 14 जनवरी से ‘स्वच्छ विरासत’ (Clean…
CM Yogi

यूपी में डकैती का क्राइम रेट शून्य तो हत्या के प्रयास में देश में 25वां स्थान

Posted by - December 5, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश में अपराध (Crime) और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही योगी सरकार…