cm yogi

राम, शिव और कृष्ण ही भारत की पहचान हैं: सीएम योगी

342 0

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सोमवार को मथुरा पहुंचे। वे यहां जीएलए विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (GLA Convocation Ceremony) में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सीएम योगी ने जीएलए विवि के 11वें दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की। इससे पूर्व कुल सचिव और कुलाधिपति का स्वागत संबोधन हुआ। सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि राम, शिव और कृष्ण ही भारत की पहचान हैं। तीनों के प्रति पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक आस्था है और ऐसा जब तक रहेगा भारत का बाल भी बांका नहीं होगा।

जीएलए यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा, “जब तक राम, कृष्ण और शिव में आस्था बनी रहेगी। तब तक भारत का कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा।“ उन्होंने कहा कि आप मंदिर जाएं या न जाएं। पूजा करें या न करें। ये आपके विषय हैं। आप लेटकर, बैठकर कैसे भी पूजा करते हैं। ये आपका विषय है। लेकिन, आस्था को किसी पर थोपने का काम नहीं किया, हमने सबको जोड़ने का काम किया है।

cm yogi

हमने सबको जोड़ने का काम किया- योगी (CM Yogi)

योगी (CM Yogi) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “ज्ञान के लिए सभी दिशाओं को खुला रखो। जैसे एक विदेशी आक्रांता ने नालंदा के सबसे बड़े पुस्तकालय में आग लगाई थी। लोगों ने समझाया कि भारत की धरोहर को नष्ट करने का काम कर रहे हैं। उसने कहा कि कैसा ज्ञान… क्या इसमें जो ज्ञान है, वो कुरान से ज्यादा है। अगर है तो उसकी हमें जरूरत नहीं है। इस विकृत मानसिकता को दुनिया ने स्वीकार नहीं किया। जब भी कोई अपनी बात को जबरन दुनिया पर थोपता है, तो उसे मान्यता नहीं मिलती है।“ जब साधना नहीं थी, तब भी नालंदा जैसे विश्वविद्यालय दुनिया को रास्ता दिखाते थे। युवा वहां पर ज्ञान प्राप्त करते थे। ऐसे ही उदाहरण पेश करने होंगे। ये सरकार के भरोसे नहीं होगा। ये आपके और सरकार के सामूहिक प्रयास से होगा।“

समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया का जिक्र करते हुए योगी (CM Yogi) ने कहा, “हो सकता है कि उनका मंदिरों में जाना न रहा हो। लेकिन उनसे एक बार पूछा गया कि भारत की एकता के आधार बिंदु क्या हैं? उन्होंने इस पर विस्तार से लिखा भी। बताया कि देश बने हैं और बिगड़े भी हैं। परंपराएं आई हैं और समाप्त भी हुई हैं। लेकिन, अगर भारत, भारत बना हुआ है, इसके पीछे तीन महापुरुषों का सबसे अधिक योगदान है। इस तीन पर जब तक आस्था बनी रहेगी तक तक भारत बना रहेगा। ये तीन हैं- एक राम, एक कृष्ण और एक शिव। जब तक इन तीन के प्रति आस्था बनी रहेगी, दुनिया की कोई ताकत भारत का बाल-बांका नहीं कर पाएगा।“

cm yogi

राम, शिव और कृष्ण ही भारत की पहचान हैं- सीएम (CM Yogi)

उन्होंने आगे कहा, “हम सब प्राचीन विरासत को लेकर चल रहे हैं। पूरब से लेकर पश्चिम तक भगवान श्रीकृष्ण को आप देखिए। अरुणाचल में आज भी रुक्मिणी की कथा रची-बसी है। हम इस जमीन पर आने के बाद राधे-राधे कहने से रोक नहीं पाते हैं। त्रेता युग में उत्तर से दक्षिण को जोड़ने का काम हुआ। पूरे भारत को एक सूत्र में जोड़ने का काम भगवान शिव की आस्था से आज भी जुड़ी है। राम, शिव और कृष्ण ही भारत की पहचान हैं। भारत के निर्माण में इन्हीं 3 महापुरुषों का योगदान रहा।“

3136 छात्रों को प्रदान की गई उपाधि

जीएलए विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में सीएम योगी (CM Yogi) ने साल 2022 में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावियों को 22 गोल्ड मेडल, 22 सिल्वर मेडल और 3136 उपाधियां दीं। जबकि पीएचडी के 47, बीएससी ऑनर्स बायोटेक के 42, बीएससी ऑनर्स कैमिस्ट्री के 27, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के 16, बीए ऑनर्स, इकोनॉमिक्स के 13, बीबीए के 174, बीबीए ऑनर्स 114, बीबीए फैमिली बिजनेस 38, बीकॉम ऑनर्स ग्लोबल एकाउंटिंग 18, बीकॉम ऑनर्स 88, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 56, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 62, इलेक्ट्रॉनिक्स 2, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 129, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग 103, कम्प्यूटर साइंस के 765, बीटेक सीएस सीसीवी 35, बीटेक सीएस डीए 37, एलएलएम सीडीपीएल के 5 विद्यार्थियों को उपाधि दी गई।

cm yogi

सीएम (CM Yogi) के अलावा इन्होंने किया संबोधित

समारोह को मुख्यमंत्री (CM Yogi) के अलावा विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं आकाश एजूकेशनल सर्विसेज के अध्यक्ष जेसी चौधरी ने भी संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने की।

Related Post

AK Sharma

उपभोक्ताओं की समस्या के लंबित रखने की प्रवृत्ति से बाहर निकलना होगा: एके शर्मा

Posted by - September 13, 2022 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma)  के निर्देश पर ‘विद्युत समाधान सप्ताह’ ( Samadhan…
mukhtar-ansari

CM योगी की मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अंसारी की रानी सल्तनत माॅल धराशायी

Posted by - March 6, 2021 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) की कार्रवाई सूबे के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक बार फिर शुरू हो…
Navneet Sahgal,Buddha Air

नेपाल की विमानन कंपनी बुद्धा एयर के अधिकारियों ने की नवनीत सहगल से मुलाकात

Posted by - May 14, 2022 0
लखनऊ। नेपाल की विमानन कंपनी बुद्धा एयर (Buddha Air) प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विरेन्द्र बहादुर बस्नेत की अगुआई में…
Rakesh Tikait

किसान आंदोलन तेज, भाकियू ने ट्रैक्टर रैली का किया शुभारंभ

Posted by - March 6, 2021 0
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में किसान संयुक्त मोर्चा ने शनिवार को रामराज से ट्रैक्टर मार्च का शुभारंभ किया। शनिवार…