CM Vishnudev

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान, धर्मांतरण पर लाएंगे नया कानून

67 0

रायपुर। मुख्यमंत्री साय (CM Vishnudevi Sai) रायपुर में आयोजित हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम शदाणी दरबार में आयोजित किया गया था। सीएम ने कहा कि राज्य में आए दिन किसी न किसी इलाके से धर्मांतरण की खबरें मिल रही हैं, जो चिंता का विषय है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudevi Sai) ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार सामने आ रही धर्मांतरण की घटनाओं को देखते हुए उनकी सरकार एक नया कानून लाने जा रही है। इस कानून का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है, जिसे आगामी विधानसभा सत्र में सदन के पटल पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है और नया कानून लाकर इसे रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।

वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudevi Sai) ने अपने संबोधन में गौ संरक्षण को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में एक भी गाय सड़कों पर नजर नहीं आनी चाहिए। इसके लिए ठोस रणनीति बनाई जा रही है।

उन्होंने (CM Vishnudevi Sai) बताया कि राज्य में फिलहाल करीब 125 पंजीकृत गौशालाएं हैं, जिन्हें दी जाने वाली आर्थिक सहायता को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है।

Related Post

CM Bhajan Lal

कार्मिक कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन कर राष्ट्र के विकास में दे योगदान : मुख्यमंत्री

Posted by - August 15, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि स्वाधीनता दिवस हमें हमारे वीर शहीदों की कुर्बानी और…
CM Dhami

जिलाधिकारी सीएम हेल्पलाइन की माह में दो बार समीक्षा करें: सीएम धामी

Posted by - June 28, 2023 0
देहारादून। सीएम हेल्पलाइन-1905 की सभी जिलाधिकारी माह में दो बार समीक्षा करें। सचिव एवं विभागीय एचओडी भी इसकी नियमित समीक्षा…