CM Nayab Singh

गुरु जंभेश्वर भगवान की जयंती महोत्सव में पहुंचे सीएम सैनी

114 0

चंडीगढ़। हिसार गुरु जंभेश्वर भगवान की 574वीं जयंती और जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) भी पहुंचे। सीएम ने कहा कि आज के कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

बता दें कि अपने संबोधन में सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh)  ने कहा कि चौधरी भजनलाल का पूरा जीवन समाज के लिए रहा है। चौधरी भजनलाल ने समाज को एक सूत्र में बांधा है। आगे कहा कि कुलदीप बिश्नोई अच्छा काम कर रहे हैं। गुरु जंभेश्वर जी ने समाज को नई दिशा दी। बिश्नोई समाज कुरीतियों को खत्म कर रहा है।

सीएम (CM Nayab Singh) ने कहा कि गुरु जंभेश्वर में जीवन भर वन संरक्षण किया है। गुरु जंभेश्वर ने नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि हमें एक पौधा गुरु जंभेश्वर के नाम का लगाना चाहिए। साथ ही हमें एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पेड़ लगाने से तापमान में कमी आती है।

उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण के लिए काम कर रही है। गुरु जंभेश्वर ने विश्व वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया है। हमें गुरु जंभेश्वर के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।

Related Post

एंटीलिया केसः गवाहों को लगातार धमकाया जा रहा है, वे बयान देने से डर रहे- NIA ने बताया

Posted by - August 4, 2021 0
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक और मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में एनआईए ने चार्जशीट…
निर्भया केस

निर्भया केसः दोषियों फांसी की नई तारीख के लिए सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

Posted by - February 11, 2020 0
नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की याचिका पर मंगलवार को…