CM Nayab Singh Saini

पीएम आवास योजना के 36000 लाभाथियों को 151 करोड़ जारी

58 0

चंडीगढ़। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने आज (20 मार्च) को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त जारी कर दी है। इसमें प्रदेश के कुल 36 हजार परिवारों के खातों में 151 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

बता दें कि करीब 70 हजार लोगों ने पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से सभी लोगों के वेरिफिकेशन के बाद 36 हजार परिवारों के लिए पहली किस्त जारी की गई है। सीएम (CM Nayab Saini) ने कहा कि यह किस्त जारी करते हुए उन्हें गर्व हो रहा है, क्योंकि इससे गरीब परिवारों का सपना पूरा होने जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी लाभार्थियों को बधाई भी दी।

‘हर व्यक्ति को छत देने की गारंटी’

मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने विधानसभा सत्र के दौरान भी इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सभी गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि देश के हर व्यक्ति के पास छत हो।

बता दें कि हाल ही में बजट सत्र के दौरान विधायक शीशपाल केहरवाल ने इस योजना को लेकर सवाल किया था। इसके बाद सीएम सैनी ने आज पीएम आवास योजना 2.0 के तहत पहली किस्त जारी की।

आवेदन के लिए खुला सरकारी पोर्टल

इस दौरान सीएम सैनी ने बताया कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, उनके लिए सरकारी पोर्टल खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस योजना के लिए पात्र हैं, वे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लें, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

Related Post

jay shankar

इरीट्रिया के विदेश मंत्री उस्मान सालेह मोहम्मद ने विदेश मंत्री से की मुलाकात

Posted by - April 8, 2021 0
नई दिल्ली। इरीट्रिया के विदेश मंत्री उस्मान सालेह मोहम्मद (Osman Saleh Mohammed) ने हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर से…
12 मार्च के बाद लखनऊ आने वाले लोग स्क्रीनिंग कराएं

लखनऊ : सीएमओ बोले-12 मार्च के बाद जनपद लखनऊ में आए लोग स्क्रीनिंग कराएं

Posted by - March 31, 2020 0
लखनऊ। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस को लेकर अत्यधिक सतर्कता…