CM Dhami

सीएम धामी ने जी-20 की बैठक को लेकर अधिकारियों संग की समीक्षा

275 0

देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami)  सोमवार को जनपद ऊधमसिंह नगर के खटीमा में भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने वहां स्थित अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और पंतनगर एयरपोर्ट पर जी-20 की बैठक को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  vने 28 से 30 मार्च के मध्य रामनगर में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर आज पंतनगर एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जी-20 की बैठक की गाइडलाइन के बाबत तैयारियों और सुरक्षा को लेकर कोई भी कमी न रहे। इसको हर तरह से सुनिश्चित कर लिया जाए।

यही नही मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami)  ने बारिश के बीच खटीमा स्थित अपने निजी आवास पर बड़ी संख्या में आयी जनता की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी समस्याएं आयीं हैं उनका निर्धारित समयावधि के भीतर समाधान कर दिया जाए।

Related Post

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ द्वारा अयोध्या से गिरफ्तार किये गये नेपाली नागरिक सलीम ने खुलासा किया है कि उसके साथ के कई अन्य नेपालियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक खाता खोलवाकर रुपये लेन-देन कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने यूपी के विभिन्न शहरों में यहां की आईडी तक बनवा रखी है। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ उसके ऐसे कई नेपाली नागरिकों की तलाश कर रही है। सलीम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। वह वाट्सएप कॉल के जरिए पाकिस्तान, सऊदी अरब और सूडान के नागरिकों से भी बात भी करता था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और नेपाली दस्तावेज बरामद हुए थे। शाहजहांपुर में 3 स्कूली छात्राएं लापता यूपी एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सलीम की गिरफ्तारी के बाद उसके गहन पूछताछ की गयी। पूछताछ में बताया कि उसके साथ नेपाल से आये कई और साथियों ने यूपी के विभिन्न जिलों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा रखे हैं जिनके जरिये वे लोग रुपये का ट्रांजेक्शन करते हैं। वे लोग नेट बैंकिग के जरिये विदेशों में धन ट्रांसफर कर रहे हैं। सलीम ने ऐसे अपने कई साथियों के नाम पते भी बताए हैं। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ ऐसे लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है। नेपाल के बांके जिले के लक्षनपुर, नेपालगंज का रहने वाले मो. सलीम खान को यूपी एसटीएफ ने कल गिरफ्तार किया था। दरअसल, एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल  रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या व उसके आस पास के जिलों में अलग-अलग स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम छानबीन में लगायी गयी थी। जांच में पता चला कि ये व्यक्ति नेपाली नागरिक सलीम खान है। उसने अपनी जन्म तिथि व अन्य पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेज से अपना आधार बनवाया है जिसका नम्बर 381360937629 है। उसी आधार पर उसने भारतीय मोबाइल सिम कार्ड लिया है और वर्ष-2016 में श्रावस्ती में इलाहाबाद व इण्डियन बैंक की हेमपुर ब्रांच में खाता संख्या खुलवाया है। यूपी पंचायत चुनाव में इस बार उम्मीदवारों को मिलेंगे ये चिन्ह…
CM Vishnudev

जनदर्शन : राजूराम वाचम को मुख्यमंत्री के हाथों मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल

Posted by - September 19, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev) के हाथों बीजापुर के रहने वाले राजूराम वाचम को जनदर्शन में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिली।…