CM Dhami meets DUSU President and JNUSU Joint Secretary

सीएम धामी ने डूसू अध्यक्ष और JNUSU संयुक्त सचिव से मुलाकात की, दी जीत की बधाई

49 0

नई दिल्ली/देहारादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुणाल चौधरी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव वैभव मीणा से मुलाकात की, मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्र संघ चुनावों में उल्लेखनीय जीत के लिए दोनों को बधाई दी।

बैठक में एबीवीपी दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री रामकुमार गुप्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी नेता मनु कटारिया और प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा भी उपस्थित थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने बुधवार शाम नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात की ।एक विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने उनके साथ विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की। इस बीच, सीएम पुष्कर धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की और उत्तराखंड में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास पर चर्चा की।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने केन्द्र सरकार से देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशनों के विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का सम्पूर्ण व्यय वहन करने तथा उन्हें आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने तथा हरिद्वार-देहरादून रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य पूरा करने का अनुरोध किया।

केंद्रीय मंत्री ने दोनों स्टेशनों को आदर्श स्टेशनों के रूप में विकसित करने पर सहमति व्यक्त की और आश्वासन दिया कि दोहरीकरण परियोजना और पूर्ण केंद्रीय वित्त पोषण के प्रस्ताव की “जांच की जाएगी और उचित निर्णय लिया जाएगा।”

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना के संरेखण में अल्मोड़ा और सोमेश्वर क्षेत्रों को शामिल करने का भी अनुरोध किया, साथ ही सड़क संपर्क और सुरंग निर्माण के प्रावधान भी किए जाने का अनुरोध किया। रेल मंत्री ने कहा कि “इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।”इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से पुराने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को “स्थायी रूप से बंद” करने और भूमि पर “सभी अधिकार” राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का आग्रह किया।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि पुराने स्टेशन के बंद होने के बाद योग नगरी रेलवे स्टेशन पर सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी, तो राज्य सरकार “पूर्ण समर्थन और सहयोग प्रदान करेगी”। रेल मंत्री ने इस अनुरोध को “सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति” दे दी।

Related Post

Muhammadpur

मुहम्मदपुर का बदला नाम, अब हुआ माधवपुरम, बीजेपी अध्यक्ष ने लगाया बोर्ड

Posted by - April 27, 2022 0
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के मोहम्मदपुर (Muhammadpur) गांव का नाम अब माधवपुरम (Madhavpuram) हो गया है। मुहम्मदपुर (Muhammadpur)…
CM Bhajanlal Sharma

महायज्ञ व गोपूजन में मुख्यमंत्री भजनलाल आमंत्रित

Posted by - March 6, 2025 0
जयपुर। समाज सुधारक एवं गोभक्त महर्षि दयानंद सरस्वती महाराज की 200वीं जयंती पर्व की सम्पन्नता व उनके द्वारा स्थापित आर्यसमाज…
cm dhami

नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारम्परिक त्योहारों से जुङी रहे: सीएम

Posted by - October 25, 2022 0
देहारादून। उत्तराखण्ड के लोकपर्व ईगास-बग्वाल (Egas-Bagwal) को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने राजकीय अवकाश की घोषणा की…
Prof. Vinay Kumar Pathak

एकेटीयू : ऑफ़लाइन परीक्षा आयोजित कराने के फैसले परीक्षा समिति की लगी मुहर

Posted by - February 9, 2021 0
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में मंगलवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में परीक्षा…
rahul-gandhi

देश के चंद शीर्ष उद्योगपतियों के फायदे के लिए सरकार किसानों की आय और भविष्य छीनना चाहती है: राहुल गांधी

Posted by - March 21, 2021 0
रायपुर। तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul…