CM Dhami

अटल जी के विचार राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी प्रेरणा- मुख्यमंत्री

3 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को लेखक गांव थानो, देहरादून में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित अटल स्मृति व्याख्यान माला–2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अटल प्रेक्षागृह का लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को राज्य का दर्जा दिलाने वाले अटल जी ही थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अटल जी के विचारों, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रनिष्ठ भावना को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। अटल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और मानवीय मूल्यों का जीवंत प्रतीक रहा।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि अटल जी एक ओजस्वी कवि भी थे, जिन्होंने अपने शब्दों के माध्यम से संवेदनाओं को स्वर दिया। उन्होंने स्मरण किया कि छात्र जीवन में एबीवीपी के कार्यकर्ता के रूप में लखनऊ में उन्हें अटल जी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिसे वे अपने जीवन का गौरव मानते हैं। प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी ने भारत को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त किया।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, ग्राम सड़क योजना से लेकर दूरसंचार क्रांति तक, अटल जी के प्रत्येक निर्णय ने भारत को एक नई दिशा दी। उन्होंने देश में पहली बार गठबंधन सरकार का पूरा कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर यह सिद्ध किया कि जब उद्देश्य राष्ट्रहित हो, तो विभिन्न दल मिलकर भी स्थिर और प्रभावी सरकार चला सकते हैं। अटल जी ने सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण पर आधारित नई कार्यसंस्कृति की नींव रखी।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार अटल जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए भारत को सशक्त, समृद्ध, समर्थ और स्वावलंबी बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। स्टार्टअप इंडिया, वोकल फॉर लोकल, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी पहल आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि आज विश्वस्तरीय एक्सप्रेस-वे, हाईवे, रिंग रोड और एलिवेटेड रोड नए भारत की पहचान बन चुके हैं। देश के 99 प्रतिशत गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं और प्रतिदिन लगभग 34 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो रहा है। अटल जी का देवभूमि उत्तराखंड से गहरा और आत्मीय लगाव रहा तथा उनके नेतृत्व में राज्य गठन कर वर्षों पुराने सपनों को साकार किया गया।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि अटल जी की प्रेरणा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। गांवों से लेकर शहरों तक, किसानों, युवाओं, मातृशक्ति, श्रमशक्ति, व्यापारियों और कर्मचारियों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई गई हैं और उन्हें प्रभावी रूप से धरातल पर उतारा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पलायन निवारण आयोग की सर्वे रिपोर्ट में रिवर्स पलायन में 44 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। किसानों की आय वृद्धि के मामले में उत्तराखंड ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में भी राज्य अग्रणी बनकर उभरा है। नीति आयोग द्वारा जारी वर्ष 2023-24 के सतत विकास लक्ष्यों के इंडेक्स में उत्तराखंड को देश में पहला स्थान मिला है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक निर्णय भी लिए गए हैं।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विदुषी निशंक, प्रेम बुढ़ाकोटी, सुरेश, प्रदीप सरधाना, सविता मोहन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Related Post

यूपी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा : नकल पर नकेल कसने के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष तैयार

Posted by - February 16, 2020 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 18 फरवरी से शुरू हो रही है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट…
Pushkar

पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के इस फैसले पर व्यक्त किया आभार

Posted by - March 27, 2022 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM-GKAY) की अवधि 6 माह (अप्रैल-सितंबर,…
Election commission

असम: EVM विवाद के बाद एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के आदेश, पीठासीन अधिकारी समेत तीन अधिकारी निलंबित

Posted by - April 2, 2021 0
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को असम में रतबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान कराने…