CM Dhami

चारधाम शीतकालीन यात्रा : जीएमवीएन के होटलों में 25 प्रतिशत छूट देने का निर्णय

223 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान चारधाम यात्रा की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों में 25 प्रतिशत किराये में छूट देने की घोषणा की। इस निर्णय से श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान रुकने में सुविधा मिलेगी और यात्रा को प्रोत्साहन मिलेगा।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए अभी से व्यापक योजना बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा और शीतकालीन यात्रा के लिए पंजीकरण पोर्टल सिस्टम को मजबूत किया जाए और स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए जाएं।

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि चारधामों में जुटाई गई सुविधाओं के दृष्टिगत यात्रा के लिए कैरिंग कैपिसिटी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएं और इन धामों के आस-पास के प्रमुख क्षेत्रों को भी विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सम्मान और उपहार के रूप में राज्य के स्थानीय उत्पाद प्रदान किए जाएं, जिससे ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने बताया कि शीतकालीन यात्रा के दौरान पंच बद्री और पंच केदार के साथ ही आसपास के प्रमुख स्थलों को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यात्रा मार्गों पर पार्किंग की सुव्यवस्था और सड़क, स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इस यात्रा को राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने में ‘गेम चेंजर’ बताते हुए सभी संबंधित विभागों को शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार को भी प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी, करेंगे रात्रि प्रवास

बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम व अन्य अधिकारियों के अलावा वर्चुअल माध्यम से संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे।

Related Post

Dr. Ambedkar Jayanti holiday cancelled in schools

डॉ. अंबेडकर जयंती पर स्कूलों में नहीं होगा अवकाश, सरकार ने जारी किया ये आदेश

Posted by - April 12, 2025 0
देहारादून: भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती (Ambedkar Jayanti) सोमवार (14 अप्रैल) को मनाई जाएगी।…
Pushkar Dhami

उत्तराखण्ड : पुष्कर धामी हो सकते हैं राज्य के पहले उप मुख्यमंत्री

Posted by - March 9, 2021 0
देहरादून। पुष्कर सिंह धामी का जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा हासिल…
CM Vishnudev Sai

सीएम विष्णुदेव साय ने सुनी ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 126वीं कड़ी

Posted by - September 28, 2025 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र…
Budget session of Parliament

पीएम नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम देंगे संदेश

Posted by - April 13, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत देशवासियों को आगे की रणनीति से…