CM Dhami

चारधाम शीतकालीन यात्रा : जीएमवीएन के होटलों में 25 प्रतिशत छूट देने का निर्णय

207 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान चारधाम यात्रा की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों में 25 प्रतिशत किराये में छूट देने की घोषणा की। इस निर्णय से श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान रुकने में सुविधा मिलेगी और यात्रा को प्रोत्साहन मिलेगा।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए अभी से व्यापक योजना बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा और शीतकालीन यात्रा के लिए पंजीकरण पोर्टल सिस्टम को मजबूत किया जाए और स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए जाएं।

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि चारधामों में जुटाई गई सुविधाओं के दृष्टिगत यात्रा के लिए कैरिंग कैपिसिटी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएं और इन धामों के आस-पास के प्रमुख क्षेत्रों को भी विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सम्मान और उपहार के रूप में राज्य के स्थानीय उत्पाद प्रदान किए जाएं, जिससे ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने बताया कि शीतकालीन यात्रा के दौरान पंच बद्री और पंच केदार के साथ ही आसपास के प्रमुख स्थलों को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यात्रा मार्गों पर पार्किंग की सुव्यवस्था और सड़क, स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इस यात्रा को राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने में ‘गेम चेंजर’ बताते हुए सभी संबंधित विभागों को शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार को भी प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी, करेंगे रात्रि प्रवास

बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम व अन्य अधिकारियों के अलावा वर्चुअल माध्यम से संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे।

Related Post

RLD Party

तो क्या आखिरी सांसे गिन रही RLD को ‘ऑक्सीजन’ दे पायेगा है किसान आंदोलन 

Posted by - February 21, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहे किसानों के आंदोलन का फायदा राष्ट्रीय लोकदल को मिल सकता है। राष्ट्रीय लोकदल (RLD)…
Pushkar Singh Dhami

बनबसा स्टेडियम में पहुंचे पुष्कर सिंह धामी, जनसभा को किया संबोधित

Posted by - April 2, 2022 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) शुक्रवार को दो दिवसीय चंपावत दौरे पर पहुंचे। चंपावत के बनबसा स्टेडियम…

कृषि मंत्री ने किसानों से की आंदोलन खत्म करने की अपील, बोले- हम हर प्रावधान पर बात करने को तैयार

Posted by - June 26, 2021 0
किसान आंदोलन को सात महीने हो चुके हैं लेकिन केंद्र सरकार और किसाननों के बीच विवाद सुलझता नजर नहीं आ…

पाकिस्तान जाएगा भारत का 3 सदस्यीय दल, आतंक विरोधी एक्सरसाइज में लेगा भाग

Posted by - September 30, 2021 0
नई दिल्ली। भारत अगले सप्ताह पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन में भाग लेने के लिए 3 सदस्यीय टीम भेजेगा। पाकिस्तान के…