CM Bhajanlal

निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर CM भजनलाल सक्रिय, जमीनी स्तर से ले रहे फीडबैक

40 0

जयपुर। निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) पूरी तरह सक्रिय हैं। पिछले कई दिनों से सीएम आवास पर संगठन की विभिन्न बैठकें आयोजित हो रही हैं और आज भी यह प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री इस बार विशेष रूप से जमीनी स्तर से फीडबैक लेने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उनका उद्देश्य यह जानना है कि संगठन किस तरह काम कर रहा है और सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक कितनी मात्रा में पहुंच रहा है।

बैठकों का एजेंडा विस्तृत है। मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ यह भी देखा जा रहा है कि संगठन के पदाधिकारी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कितनी प्रभावी तरह से कर रहे हैं।

इन बैठकों का उद्देश्य पिछले दो वर्षों के सरकारी कामकाज पर जनता की प्रतिक्रिया को समेटना और आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करना है। सुबह से लेकर शाम तक तीनों संभागों की लगातार बैठकें आयोजित की जाएंगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और अन्य वरिष्ठ नेता भी इन बैठकों में उपस्थित रहेंगे।

बीजेपी पदाधिकारियों की भागीदारी

इन बैठकों में मंडल अध्यक्ष, संबंधित जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले अजमेर, बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर संभाग की बैठकें सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। इन बैठकों के माध्यम से सीएम (CM Bhajanlal Sharma)  संगठन के स्तर और जनता के बीच सरकार की योजनाओं के प्रभाव का जायजा ले रहे हैं।

Related Post

Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल- फडणवीस दिल्ली जाकर CBI जांच की करेंगे मांग

Posted by - March 23, 2021 0
नई दिल्ली। एंटीलिया मामले और मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के पत्र के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति…
DM Savin Bansal

पेयजल शिकायतों का त्वरित गति के साथ निस्तारण जारी रखें…, डीएम के सख्त निर्देश

Posted by - May 9, 2025 0
देहरादून: मुख्यमंत्री (CM Dhami) के जनसेवा संकल्प के तहत पेयजल आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर जिला…