CM Bhajan Lal

मुख्यमंत्री की सियोल के पॉस्को इंटरनेशनल और एसजी के अधिकारियों से मुलाकात

246 0

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal) के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में पॉस्को इंटरनेशनल और एसजी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

इस बैठक में पॉस्को इंटरनेशनल के ग्लोबल बिजनेस (न्यू बिजनेस) के उपाध्यक्ष शिन डे-हो, एसजी कॉरपोरेशन के सीईओ सेओ ओहजिन और पॉस्को के अन्य अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने (CM Bhajan Lal) पॉस्को इंटरनेशनल के बारे में एक संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी और राजस्थान में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए एक यूनिट लगाने की भी पेशकश की।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने पॉस्को इंटरनेशनल और एसजी ग्रुप को राजस्थान में निवेश करने के लिए गर्मजोशी से आमंत्रित करते हुए कहा, ‘पधारो म्हारे देस।’

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल, प्रमुख सचिव (उद्योग) अजिताभ शर्मा और राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

Related Post

Bank Strike in India

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का पहला दिन, 10 लाख कर्मचारियों का समर्थन

Posted by - March 15, 2021 0
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में कर्मचारी संगठनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Nationwide Bank Strike) का आज…