CM Vishnudev Sai

गौवंश के संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए साय सरकार की नई पहल की शुरुआत

83 0

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार (Chattisgarh Government) ने गौमाता (Cows) के संरक्षण और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश में गौधाम योजना को लागू किया जाएगा, जिसका उद्देश्य न केवल गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि उन्हें उचित आश्रय, भोजन और देखभाल उपलब्ध कराना भी है। इस योजना का एलान करते हुए सरकार ने कहा कि गौमाता के संरक्षण और सुरक्षा का संकल्प प्रदेश के सुशासन का अहम हिस्सा है। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर गौधाम स्थापित किए जाएंगे। ये गौधाम न केवल गौवंश (Cows) के लिए सुरक्षित ठिकाना होंगे, बल्कि यहां पर्याप्त चारे, स्वच्छ पानी, शेड और बाड़े की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि मवेशियों को बेहतर जीवन-परिस्थितियां मिल सकें।

विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास के गांवों में गौधाम स्थापित करने की योजना है। ऐसा इसलिए क्योंकि सड़कों के किनारे अक्सर बड़ी संख्या में निराश्रित और घूमंतू गौवंश (Cows) देखने को मिलते हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं और स्वयं भी असुरक्षित रहते हैं। इन गौधामों के माध्यम से इन मवेशियों को संरक्षित कर सुरक्षित स्थानों पर रखा जाएगा। योजना का एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि इससे निराश्रित और घूमंतू गौवंश को स्थायी आश्रय मिल सकेगा। सरकार का मानना है कि गौवंश की उचित देखभाल से न केवल पशु कल्याण होगा, बल्कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। गाय और अन्य गौवंश से प्राप्त दूध, गोबर और गौमूत्र जैसे उत्पादों का उपयोग ग्रामीणों के लिए आय का स्रोत बन सकता है। सरकार का यह कदम धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अहम है।

भारत में गाय (Cows) को गौमाता के रूप में पूजा जाता है, और उनके संरक्षण को सदियों से पवित्र कर्तव्य माना जाता रहा है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह परंपराओं और आधुनिक प्रबंधन दोनों को साथ लेकर चलना चाहती है। राज्य में पहले भी गौशालाओं और पशु आश्रय स्थलों की व्यवस्था रही है, लेकिन यह योजना उन व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है। बैनर में दिखाई गई तस्वीरों में गौधाम के प्रवेशद्वार, अंदर चरते हुए गौवंश, और चारे-पानी की

सुविधाएं स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हैं। सरकार का दावा है कि योजना लागू होने के बाद सड़कों पर भटकने वाले मवेशियों की संख्या में कमी आएगी, पशु-वाहन दुर्घटनाएं घटेंगी, और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इसके साथ ही, यह पहल पशु संरक्षण के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दिला सकती है। गौवंश के संरक्षण और ग्रामीण विकास को साथ लेकर चलने वाली यह योजना आने वाले समय में प्रदेश की पशुपालन और कृषि अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर डाल सकती है।

Related Post

CM Bhupesh

सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का किया शुभारंभ

Posted by - October 6, 2022 0
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश (CM Bhupesh) ने बुढ़ापारा स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक (Chhattisgarhia Olympics)…

अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ आइपीएस तबादला

Posted by - February 28, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूबे की कानून-व्यस्था की समीक्षा करने के बाद रविवार को एक आईपीएस सहित 28 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें वाराणसी के एसपी सुरक्षा भी शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट से दो एडीसीपी का भी तबादला किया गया है। वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात आइपीएस अफसर आदित्य लग्हे को वाराणसी में ही एएसपी क्राइम के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार सोनकर को एएसपी क्राइम आगरा से एएसपी देवरिया, डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी क्राइम अलीगढ़ से एएसपी कन्नौज, दयाराम को एएसपी अमेठी से एएसपी चंदौली, रामसेवक गौतम एएसपी उत्तरी बाराबंकी से एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर, प्रेमचंद एएसपी चंदौली को एएसपी एसआईटी लखनऊ, राजेश कुमार तृतीय एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद को एएसपी सिटी सहारनपुर, अवधेश सिंह एएसपी जालौन को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, विनोद कुमार एएसपी कन्नौज को एएसपी सोनभद्र, सुरेश चंद्र रावत एडीसीपी उत्तरी लखनऊ को एएसपी सिद्धार्थनगर, अखिलेश नारायण सिंह एएसपी उत्तरी मेरठ को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओम प्रकाश सिंह सेकेंड एएसपी सोनभद्र को एएसपी शामली, अरुण कुमार दीक्षित पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस एएसपी नक्सल वाराणसी को एएसपी एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय, मायाराम वर्मा एएसपी सद्धार्थनगर को एएसपी क्राइम आगरा, विनीत भटनागर एएसपी क्राइम सहारनपुर को एएसपी सिटी मेरठ, विनोद कुमार पाण्डेय एएसपी उन्नाव को एएसपी अमेठी, श्रवण कुमार सिंह एएसपी ट्रैफिक वाराणसी को एडीसीपी उत्तरी लखनऊ, आशुतोष शुक्ला एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर को डिप्टी कमाडेंट पीएसी बरेली, रामयश सिंह एएसपी देवरिया को डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज, राकेश कुमार सिंह डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज को एएसपी जालौन, शशि शेखर सिंह एएसपी डायल 112 को एएसपी उन्नाव, दिनेश कुमार पुरी एडीसीपी लखनऊ को एएसपी ट्रैफिक वाराणसी, प्रज्ञा मिश्रा एएसपी सीबीसीआईडी बरेली को एएसपी मध्यांचल बिजली, जेपी सिंह एएसपी डीजीपी मुख्यालय को एएसपी एटीएस लखनऊ, आलोक शर्मा एएसपी एटीएस को एएसपी सर्तकता अधिष्ठान, दिनेश यादव एएसपी एटीएस को एएससी एटीसी सीतापुर तथा अजय सिंह एएसपी क्राइम को एएसपी सिक्योरिटी वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।
CM Dhami

कांग्रेस-एनसी गठबंधन पर मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस से पूछे 10 सवाल

Posted by - August 24, 2024 0
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में…
Kushinagar International Airport

कुशीनगर को मिला International Airport का लाइसेंस, अब हो रहा उद्घाटन का इंतजार

Posted by - February 24, 2021 0
कुशीनगर। जिले के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की चुनौतियां धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में महानिदेशक नगर विमान…
CM Dhami

सीएम धामी ने आकाशीय बिजली गिरने से घायल महिलाओं से की मुलाकत, जाना हाल

Posted by - September 19, 2022 0
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) रविवार को खटीमा नागरिक अस्पताल पहुंच खटीमा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से…