Brajesh Pathak

प्रिंट मीडिया का अपना अलग महत्व है : ब्रजेश पाठक

2 0

लखनऊ। आज सहकारिता भवन में बालजी दैनिक समाचार पत्र के 18 वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

उन्होंने (Brajesh Pathak) अपने संबोधन में कहा बालजी दैनिक समाचार पत्र 18 वर्षों से लगातार कई राज्यों से प्रकाशित हो रहा है। आज के इस दौर में अखबार चलाना बहुत कठिन काम है । अपने देश में अखबार का इतिहास बहुत पुराना है । पहले हाथों से लिखकर अखबार लोगों तक पहुंचाये जाते थे । उसके बाद साइक्लोन स्टाइल से कटकर अखबार बनाए जाते थे। इस तरह अखबार का सफर शुरू होकर आज डिजिटल युग तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा की सोशल मीडिया चाहे जितना महत्वपूर्ण हो गया हो लेकिन प्रिंट मीडिया का आज भी अपना एक अलग महत्व है।

विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में समाचार पत्रों के प्रकाशन एवं उनसे जुड़ी शिक्षा पर बोलते हुए कहा पत्रकारिता आज के दौर में बहुत कठिन हो गई है। पत्रकारों को भी बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । बहुत सारे आरोप पत्रकारों पर लगाए जाते हैं। उन्हें धमकियां भी मिलती हैं। फिर भी पत्रकार निर्भीक होकर अपनी लेखनी का प्रयोग करता है।

यूनाइटेड भारत समूह के संपादक मनोज मिश्रा जी ने भी समाचार पत्रों के प्रकाशन की कठिनाइयों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा आज के समय में सचमुच अखबार निकालना बहुत कठिन काम है। समाचार पत्रों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं सरकार द्वारा बनाए गए कठिन नियमों से समाचार पत्रों को गुजरना पड़ रहा है।

राज्य सूचना आयुक्त माननीय दिलीप अग्निहोत्री जी ने भी समाचार पत्रों की विवशता एवं व्यवस्था पर प्रकाश डाला।

मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रजेश पाठक उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार , विधान परिषद के सदस्य पवन सिंह चौहान , कैंटो मेंट बोर्ड के अध्यक्ष (नामित) प्रमोद शर्मा , यूनाइटेड भारत समूह के संपादक मनोज मिश्रा , डॉक्टर मोहम्मद कामरान , आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा , सुप्रसिद्ध डॉ अनीता सहगल वसुंधरा मौजूद रहे।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) एवं विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान तथा यूनाइटेड भारत समूह के संपादक मनोज मिश्रा द्वारा कई लोगों को मोमेंटो एवं शाल देकर सम्मानित किया गया सम्मानित होने वालों में।

अयोध्या से ब्यूरो चीफ बलराम मौर्य, गोंडा से ब्यूरो चीफ अनिल कुमार द्विवेदी, प्रयागराज ब्यूरो चीफ बीके यादव, सीतापुर के ब्यूरो चीफ अनूप पांडे, पत्रकार शिवकुमार पांडे, महोली तहसील संवाददाता वीरेश शुक्ला, लहरपुर संवाददाता मनीष पाठक छायाकार कौशिक पांडे मेहंदी पुरवा संवाददाता एहतेशाम उर्फ सानू, सुशील कुमार मौर्य, बब्बन कुमार यादव, संदीप कुमार मौर्य , आचार्य स्कंद दास, विपिन यादव, रूबी सोनी, जनतंत्र प्राइम भारत के संपादक एन आलम, अंदाज लखनऊ के संपादक अली हसन, राहुल शुक्ला, सदफ हसन, देश पथ के संपादक अनिल मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, मनीष चंद्रा, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के संयुक्त सचिव अनिल सैनी , आईना के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह, महिला प्रदेश अध्यक्षा गुरुमीत कौर सहित कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

Related Post

pure water

यूपी की ग्रामीण महिलाओं ने 9 महीने में पानी के 30 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच की

Posted by - December 30, 2022 0
लखनऊ। शुद्ध जल (Pure Water) मुहैया कराना योगी सरकार (Yogi Government) की प्राथमिकता में है। इस मद्देनजर योगी सरकार काफी…
Wet Waste

ग्रेटर नोएडा में 50 टीडीपी गीले कचरे के निस्तारण का मार्ग होगा प्रशस्त

Posted by - August 6, 2024 0
ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में प्रयासरत योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा में 50 टीडीपी…