CM Bhajan Lal

भाजपा आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ा रही : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

177 0

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने कहा है कि कांग्रेस ने संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया जबकि भारतीय जनता पार्टी उनके बताये रास्ते पर चल रही है और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन्हीं बातों को सदन में कहने पर कांग्रेस तिलमिला गई हैं।

शर्मा (CM Bhajan Lal) ने गुरूवार को दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस के शाह की बातों का विरोध करने पर पलटवार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा बाबासाहेब के अंत्योदय के विचार को लेकर चलती है। बाबासाहेब हमेशा दलित, पिछडे वर्ग एवं अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के उत्थान की बात करते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा बाबासाहेब के दिखाए इस रास्ते पर आगे चल रही है और सदन में शाह की इन बातों से कांग्रेस तिलमिला गई है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस, उदयपुर हाउस और पुनर्निर्माणाधीन राजस्थान हाउस का अवलोकन

उन्होंने (CM Bhajan Lal) कहा कि कांग्रेस ने बाबासाहेब आंबेडकर का सम्मान कभी नहीं किया। बाबासाहेब ने कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दिया, बाबासाहेब को कांग्रेस ने टिकट क्यों नहीं दिया, बाबासाहेब ने चुनाव लड़ा तो कांग्रेस ने विरोध क्यों किया, बाबासाहेब को कांग्रेस ने भारत रत्न क्यों नहीं दिया, पंचतीर्थों के विकास का काम क्यों नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबासाहेब के पंचतीर्थों का निर्माण कर उनके योगदान को देश के सामने रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा की कोई भी सरकार हो बाबा साहेब के अंत्योदय के विचार को लेकर चल रही है।

शर्मा (CM Bhajan Lal) ने कहा कि भाजपा ने दलित परिवार से आने वाले रामनाथ कोविंद तथा आदिवासी समाज से द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद पर आसीन किया। कांग्रेस को यह बातें ठीक नहीं लग रही हैं और शाह ने ये सारी बाते कही, इसलिए वह तिलमिला गई। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में भाजपा की प्रत्येक सरकार बाबासाहेब के विचारों को आगे बढ़ा रही है तथा देश बाबासाहेब के संविधान के हिसाब से ही चलेगा।

Related Post

covid crimination

मप्र : श्मशानों पर लगी रही कतार, एक दिन में 18 शवों का हुआ अंतिम संस्कार

Posted by - March 31, 2021 0
भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना (Covid Patients) वायरस का कहर जारी है। कोरोना से होने वाली मौतों के चलते राजधानी भोपाल…
CM Vishnudev Sai

CAA लागू करने के लिए मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री शाह को दी शुभकामनाएं

Posted by - March 11, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Sai) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं…