मशहूर सीरियल ‘पटियाला बेब्स’ के सेट पर हुआ बड़ा हादसा

1046 0

बॉलीवुड डेस्क।  टीवी का मशहूर सीरियल ‘पटियाला बेब्स’ के सेट पर एक बाद बड़ा हादसा हो गया। जिसमे अभिनेत्री को बुरी तरह से घयल हो गयी है।  यह हादसा शूटिंग के दौरान हुआ है।  घायल हुई अभिनेत्री सीरियल में अहम किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अशनूर हैं।

ये भी पढ़ें :-बर्थडे स्पेशल: स्टाइल स्टेटमेंट के कारण हमेशा सुर्खियों छाई रहने वाली मीरा राजपूत 

आपको बता दें अशनूर कौर  के साथ यह हादसा तब हुआ जब वह वह सीढ़ी के किनारे पर खड़ी थीं। अचानक उनका फिसली और नीचे गिर गईं।इंटरव्यू के दौरान अशनूर ने कहा- ‘मुझे कुछ मिनटों तक कुछ महसूस ही नहीं हुआ। मैं कई सीढ़ियां लुढ़कती रही। मेरी नाक और पैरों में चोट आई है। शो चलना चाहिए। दुघर्टना जीवन का एक हिस्सा है।

ये भी पढ़ें :-‘चंद्रयान-2′ के लैंडर से संपर्क टूटने पर सिनेमाजगत की हस्तियों ने की भावुक पोस्ट 

जानकारी के मुताबिक अशनूर कौर महज 16 साल की हैं। अशनूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में ‘झांसी की रानी’ सीरियल से की थी।’पटियाला बेब्स’ सीरियल में अशनूर कौर और परिधि शर्मा मुख्य किरदार में हैं। यह सीरियल मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि दोनों ने बीच ना केवल मां-बेटी बल्कि दोस्ती का भी गहरा रिश्ता है।

 

Related Post

संजय मांजरेकर कमेंटरी पैनल से आउट

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को कमेंटरी पैनल से आउट, नाखुश थी BCCI

Posted by - March 14, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित व भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज को…