CM Bhajanlal Sharma

बारह जिलों की सीमाओं में बदलाव, जारी किया नोटिफिकेशन

127 0

जयपुर। भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) ने समाप्त किए गए 9 जिलों की अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्व विभाग ने सभी जिलों को निरस्त करने की सूचना जारी कर पुराने जिलों में शामिल कर दिया है। नए जिलों की पुरानी सीमाओं का जिलेवार निर्धारण कर वापस उन्ही जिलों में शामिल कर दिया है। जिसके बाद लोगों को अपने आधार कार्ड और जनाधार कार्ड में अपना पता फिर से बदलना होगा।

अधिसूचना जारी कर अनूपगढ़ जिले में शामिल तहसीलों को श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में शामिल किया गया है।

दूदू और जयपुर ग्रामीण जिले की तहसीलों को पुनः जयपुर जिले में, गंगापुरसिटी को सवाईमाधोपुर ओर करौली जिले में, जोधपुर ग्रामीण को जोधपुर जिले में, केकड़ी को अजमेर और टोंक जिले में, नीमकाथाना को सीकर और झुंझुनूं में, सांचौर को जालोर में और शाहपुरा को भीलवाड़ा जिले में शामिल कर दिया है।

वहीं बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग को भी निरस्त कर पुराने संभागों में शामिल कर दिया गया है।

Related Post

बदमाशो ने एक बार फिर दी लखनऊ पुलिस को चुनौती

बदमाशो ने एक बार फिर दी लखनऊ पुलिस को चुनौती

Posted by - March 3, 2021 0
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार की दोपहर अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वेलर्स के शोरूम मे हुई करोड़ों की चोरी की वारदात का खुलासा किया ही था कि बीती रात बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए असलहों के दम पर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। आधा दर्जन बदमाशों ने गाजीपुर थाना क्षेत्र के रविन्द्रपल्ली में कोरियर कम्पनी के दफ्तर में मौजूद तीन कर्मचारियों को बन्धक बनाकर चार लाख रूपए से ज्यादा की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमशों ने तीनों कर्मचारियो को बाथरूम मे कैद कर दिया गया। सूचना पाकर पहुॅची पुलिस ने जॉच के बाद डकैती का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 13 साल से फरार चल रहे इनामी हत्यारोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार डीसीपी का कहना है कि बदमाशो की संख्या 6 थी। पांच बदमाश दफ्तर के अन्दर दाखिल हुए थे और एक बदमाश मोटर साईकिल के साथ बाहर खड़ा था। डीसीपी के अनुसार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जॉच कर बदमाशो की पहचान कर उन्हे गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है। यूपी एसटीएफ ने की गिरफ्तारी…