baton charge on journalists at Belgachia

पश्चिम बंगाल चुनाव : केंद्रीय बलों ने पत्रकारों पर बरसाई लाठी

493 0

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस बीच उत्तर कोलकाता के बेलगाछिया में केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा पत्रकारों की पिटाई (baton charge on journalists at Belgachia) की घटना सामने आई है।

बताया जा रहा है कि टीएमसी उम्मीदवार अतिन घोष पूर्वाह्न 11.45 बजे बेलगछिया में एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे। वह चुनाव का जायजा लेने आए थे। इस दौरान पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और उनसे सवाल करने लगे। इस बीच केंद्रीय बलों ने कथित तौर पर पत्रकारों की पिटाई शुरू कर दी। जवानों ने पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट की बुरी तरह पिटाई की।

केंद्रीय बलों ने महिला पत्रकारों पर भी लाठी बरसाई और कैमरे व मोबाइल छीन लिए। केंद्रीय बलों ने तस्वीरें लेते समय ईटीवी भारत के रिपोर्टर पर भी हमला किया और मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया।

Related Post