शबे बारात

शबे बारात पर घर पर इबादत करने की अपील : डाॅ मुईन अहमद

1108 0

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लाॅक डाउन है। आपातकालीन सेवाओं के अतिरिक्त सब कुछ बंद है। मस्जिद, मंदिर, मठ, गुरुद्वारा, चर्च आदि पूजा स्थलों में इबादत बंद है। मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ऑफ इंडिया ने मुस्लिम समुदाय से लाॅक डाउन होने के कारण घर पर रहकर इबादत करने की अपील की है।

कोरोना पीड़ित मरीज 30 दिन में 406 लोगों करता है संक्रमित

घर में ही फातेहा आदि का एहतमाम बिना भीड़ के करें

बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ मुईन अहमद ने देशभर के मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वह शबे बारात के मौके पर अपने पूर्वजों की कब्रों पर न जाएं। घर में ही फातेहा आदि का एहतमाम बिना भीड़ के करें। डाॅ मुईन ने मुस्लिमों से अपील की कि वह शबे बारात के मद्देनजर कब्रिस्तान, मस्जिदों में न जाकर नफ्ली इबादते घर पर करें। एक भारतीय नागरिक होने के नाते पूरी जिम्मेदारी सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन का हर सूरत में पालन करे। इससे बीमारी फैलने का खतरा बहुत कम हो जाएगा। धर्म के साथ जीवन को सुरक्षित रखें।

Related Post

'निरहुआ' के रोड शो

बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ के रोड शो के दौरान लगे ‘अखिलेश जिन्दा बाद के नारे’

Posted by - April 8, 2019 0
आजमगढ़। भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं और आजमगढ़ से लोकसभा…