Swami Prasad

स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिलेश को भरोसा, विधान परिषद का दिया टिकट

440 0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (UP MLC) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से एमएलसी चुनाव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का नाम तय हो गया है। वहीं, उन्‍होंने पर्चा भी खरीद लिया है, जबकि यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य 7 जून को नामांकन कर सकते हैं। बता दें कि इसी 6 जुलाई को यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, जिसके लिए 20 जून को चुनाव होना है।

स्‍वामी प्रसाद मौर्य के अलावा सपा की तरफ से सोबरन सिंह यादव का भी विधान परिषद में जाना लगभग तय माना जा रहा है। मैनपुरी की कहरल सीट से कई बार विधायक चुने गए यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए अपनी सीट छोड़ी थी, अब सपा उनको विधान परिषद भेजकर उनका धन्‍यवाद करना चाहती है। जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी कुल 4 लोगों को विधान परिषद भेज सकती है। इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा से अरविंद राजभर विधान परिषद जा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा यूपी विधान परिषद चुनाव में सीटों प्रत्याशी उतारेगी। वह अब तक 7 सीटों पर नाम फाइनल कर चुकी है, वहीं दो नामों पर मंथन जारी है। भाजपा एक दो दिन में प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है।

कबीर दास ने पहले समाज को जगाया, फिर चेताया: राष्ट्रपति

9 जून है नामांकन की आखिरी तारीख

यूपी विधान परिषद की 13 सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 9 जून है। इसके बाद 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, तो 13 जून तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। वहीं, 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी, जबकि इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना की जाएगी।

पैगंबर पर टिप्पणी के बाद बीजेपी का एक्शन, प्रवक्ता नूपुर शर्मा को किया निलंबित

Related Post

Maha Kumbh

महाकुम्भ 2025: सनातन की अलख जगाने श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े का महाकुम्भ नगर में हुआ भव्य प्रवेश

Posted by - December 14, 2024 0
महाकुम्भ नगर। प्रयागराज में जनवरी 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ (Maha Kumbha) में जन आस्था के सबसे बड़े…
AK Sharma

उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का किया जा रहा कार्य: एके शर्मा

Posted by - September 28, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु वाट्सएप ग्रुप एवं चैनल चालू किया जायेगा। प्रदेश के नगर विकास एवं…