AK Sharma

मऊ अब माफिया के नाम से नहीं बल्कि भगवान महादेव के नाम से जाना जाएगा: एके शर्मा

163 0

मऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने मऊ के गायघाट महादेव (Mahadev) ा स्थित महादेव (Mahadev) मंदिर में भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना पर भगवान महादेव (Mahadev) की 63 फीट ऊंची ताम्र प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धालुओं को समर्पित किया। मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने तमसा नदी के गायघाट पर भगवान भोलेनाथ और नंदी जी का पूजन-अर्चन किया।

इस अवसर पर मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि अब मऊ माफिया के नाम से नहीं बल्कि भगवान महादेव के नाम से जाना जाएगा। इस दिव्य और भव्य शिवधाम में स्थापित तमसा नदी तल से 200 फीट ऊंची महादेव की प्रतिमा को पूरा मऊ श्रद्धावस दर्शन करने के लिए आएगा। यह स्थान पूरे प्रदेश के शिव भक्तों के लिए तीर्थ स्थान बन जाएगा। इस स्थान की साफ सफाई और स्वच्छता को बनाए रखने में सभी अपना सहयोग देंगे।

भगवान भोलेनाथ सबके हैं, सभी को एक समान आशीर्वाद देते है। अभी यहां पर घाटों का निर्माण कार्य बाकी है उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। विगत 02 वर्षों के अथक परिश्रम और श्रद्धालुओं के सहयोग से इस दिव्य स्थान का निर्माण हुआ, जो की मऊ के लिए अविस्मरणीय रहेगा।

Image

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने महादेव धाम के निर्माण में लगे कारीगरों, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया और समिति के सदस्यों को प्रबंधन के लिए मंदिर की चाभी भी उन्हें सौंपी।

युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की शुरुआत प्रदेश में सबसे पहले मऊ से हो रही: एके शर्मा

उन्होंने (AK Sharma) सिंगापुर से आए जिनका मंदिर निर्माण में अहम योगदान रहा सुमित नंदा जी का भी स्वागत किया और उनके कार्यों की प्रशंशा की। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Post

Maha Kumbh

Maha Kumbh: संगम की स्वच्छता की पहरेदारी कर रहे प्रयागराज के 500 “गंगा प्रहरी”

Posted by - November 17, 2024 0
प्रयागराज। प्रयागराज में गंगा और यमुना का संगम सिर्फ दो नदियों का नहीं बल्कि सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों…
आग लगाने से रोकने पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

आग लगाने से रोकने पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

Posted by - March 30, 2021 0
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अन्तर्गत कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा के मजरा भाटनखेड़ा गांव में रविवार की देर…