AK Sharma reviewed the preparations for the Chhath festival.

छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था सर्वोपरि: एके शर्मा

1 0

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा (AK Sharma) ने आगामी छठ पर्व की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से आज राजधानी लखनऊ के प्रमुख घाटों — झूलेलाल घाट, सांझीया घाट, कुड़िया घाट एवं मेहंदी घाट का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने घाटों पर की गई सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, बैरिकेडिंग, फॉगिंग तथा सुरक्षा प्रबंधों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी घाटों पर श्रद्धालुओं के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक-चौबंद रहें और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि छठ पर्व जन-आस्था का पर्व है और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान सुविधाजनक, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले। उन्होंने नगर निगम की टीमों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए तथा कहा कि सभी अधिकारी स्वयं स्थल निरीक्षण कर आवश्यक सुधार तत्काल सुनिश्चित करें।मंत्री श्री शर्मा ने घाटों पर मौजूद आमजन व श्रद्धालुओं से भी संवाद किया। श्रद्धालुओं ने सरकार द्वारा की गई साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल आपूर्ति जैसी तैयारियों पर खुशी और संतुष्टि व्यक्त की।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि यह पर्व नारी शक्ति, स्वच्छता और श्रद्धा का प्रतीक है। अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि घाटों पर आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या या असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि घाटों की सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखने में स्थानीय नागरिकों की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था सर्वोपरि है। हमारी जिम्मेदारी है कि वे जब घाटों पर पहुंचे, तो उन्हें भक्ति के साथ-साथ स्वच्छता और सुरक्षा का अनुभव हो।मंत्री श्री शर्मा ने सभी नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व के दिनों में घाटों पर चौबीसों घंटे निगरानी, स्वच्छता और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान विधायक श्री नीरज बोरा, नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post