AK Sharma participated in the Mukhyamatri Samuhik Vivah Yojana

एके शर्मा ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में की शिरकत

3 0

लखनऊ: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में 124 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया तथा जोड़ों को आशीर्वाद देने के साथ ही उन्हें उपहार भी दिए। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गरीब बच्चे एवं बच्चियों की शादी कराना है, जिससे वे अपने घर गृहस्थी की बेहतर शुरुआत कर सके।

इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने विकासखंड दोहरीघाट की ज्योति नाम की लड़की का जिक्र किया जो इस सामूहिक विवाह योजना का लाभ ले रही थी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं तो उन्होंने इस योजना का लाभ दिलाने हेतु जिला प्रशासन से कहा।

अपने संबोधन में उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस योजना से ज्योति को लाभान्वित करने के साथ ही साथ जनपद के तमाम गरीब बेटे-बेटियों की शादी कराई जा रही है। ऊर्जा मंत्रीने कहा कि पहले भी और आज भी बेटियों की शादी करना लोग बोझ समझते हैं। उन शादियों में होने वाले खर्चों के कारण लोग कर्ज में डूब जाते हैं।

वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की गरीब बेटियों की शादी करने का बीड़ा उठाया और उसे पूरा कर रही हैं। पूर्व में जहां प्रति जोड़े पर 51000 रुपए सरकार खर्च करती थी, मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब प्रति जोड़ा खर्चा एक लाख रुपये कर दिया गया है, जिससे शादी के उपरांत विवाहित जोड़े अपना खुशहाल वैवाहिक जीवन शुरू कर सकें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, सहित कई अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं भाजपा के संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

CM Yogi

कश्मीरी पंडितों की रक्षा के लिए बलिदान हुए गुरु तेग बहादुर: सीएम योगी

Posted by - November 28, 2022 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि सिख गुरुओं की महान परंपरा हम सबके लिए प्रेरणादायी है। यह…
TB Free India

बोले निक्षय मित्र-डिजिटल प्लेटफॉर्म से टीबी मुक्त होगा उत्तर प्रदेश

Posted by - January 2, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘टीबी मुक्त भारत’ (TB Free India) के संकल्प को…