ak sharma

ऊर्जा मंत्री ने श्रृंगार हाट, हनुमानगढ़ी स्थित 11 केवी विद्युत केन्द्र का किया निरीक्षण

644 0

अयोध्या/ लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने आज अयोध्या (Ayodhya) प्रवास के दौरान हनुमानगढ़ी के श्रृंगार हाट स्थित 11 केवी विद्युत केन्द्र का विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण हेतु स्थापित कम्प्लेन्ट बूथ, बिजली की सही आपूर्ति एवं लोड की स्थिति जानने के लिए केन्द्र में स्थापित 400 केवी एवं 600 केवी ट्रांसफार्मर का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने (AK Sharma)  केन्द्र के अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि अधिक से अधिक लाइन हानियों को कम किया जाय, जिससे कि बिजली की बचत की जा सके। भीषण गर्मी में जनता को बिजली आपूर्ति को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या न हो व अनावश्यक बिजली कटौती न हो, इसके प्रयास किये जाएं। अनवरत विद्युत आपूर्ति में बाधा बन रही व्यवस्था की कमियों को चिन्हित कर इसके मेन्टिनेंस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

ak sharma

उन्होंने (AK Sharma) अधिभारित फीडरों व ट्रान्सफार्मर्स की शीघ्र ही क्षमता वृद्धि करने, ट्रांसफार्मर व बिजली के तारों के जलने तथा क्षतिग्रस्त उपकरणों को रिपेयर करने, ब्रेकडाउन को कम समय में ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर आपूर्ति  बनाए रखने के लिए उपकरणों के रखरखाव एवं जरूरी सामान की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय।

प्रदेश में बिजली का आधारभूत ढांचा और होगा मजबूत

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने केन्द्र की लॉगबुक, बिलिंग व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति एवं लोड बैलेंसिंग का निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्मिकों के मोबाइल नंम्बर डिस्प्ले बोर्ड पर दर्शाने के निर्देश दिए।

विद्युत कार्मिकों के अथक प्रयास को ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने प्रोत्साहित किया

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश में बिजली की सुचारू व्यवस्था बनायी जायेगी। मुख्यमंत्री की भी मंशा है कि जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले, इसपर निरंतर कार्य किया जाए, जिसके लिए विद्युतकर्मी दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं, जिससे समस्याओं को दूर करने में सफलता मिल रही है। इसके लिए उन्होंने सभी विद्युत कार्मिकों को प्रोत्साहित किया और धन्यवाद भी दिया।

मानसून आने से पहले पानी निकास की सभी तैयारियां अभी से पूर्ण की जाए : एके शर्मा

Related Post

Dhirendra Pal

सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार बने UGC के पूर्व चेयरमैन धीरेन्द्र पाल सिंह

Posted by - August 21, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।…
cm yogi

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई घंटों तक नंबर-1 रहा #स्वच्छयूपीसशक्त_यूपी

Posted by - December 3, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को स्वच्छ और सशक्त प्रदेश बनाने में जुटी योगी सरकार (Yogi Government) की इस मुहिम को सोशल…