AK Sharma

पूरे प्रयागराज क्षेत्र में कहीं पर भी गंदगी का लेसमात्र भी न दिखे: एके शर्मा

107 0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने मंगलवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और साफ सफाई, स्वच्छता, ट्रैफ़िक व्यवस्था, सीवर एवं विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की।

नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने सभी निकायों में साफ सफाई, स्वच्छता एवं कूड़ा कलेक्शन आदि को बेहतर करने के निर्देश दिये। साथ ही स्वच्छ पेयजल, सीवर एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था बनाने को भी कहा। उन्होंने सभी निकायों में खराब सड़कों की मरम्मत करने तथा मार्ग प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर अभी भी करोड़ो श्रद्धालुओं का आना जारी है। इसलिए प्रयागराज के मुख्य मार्गों को जोड़ने वाले निकायों एवं ऐसे निकाय जहां पर महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल मौजूद हैं, जिसमें वाराणसी, मिर्जापुर, अयोध्या, चित्रकूट आदि के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं का आवागमन लगा हुआ है। इन निकायों की सफाई, स्वच्छता, शौचालयों की सफाई, पेयजल आपूर्ति, मोबाइल टवायलेट आदि की समुचित व्यवस्था रहे। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वागत शिविरों एवं विश्राम स्थलों में ठहरने के उचित प्रबंध, साथ ही उनके लिए चाय एवं नाश्ते का प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन निकायों से श्रद्धालुओं का आवागमन ज्यादा हो रहा है, ऐसी निकाय टूटी फूटी सड़कों की मरम्मत कराने तथा मार्ग प्रकाश को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं के जमावड़े वाले निकायों में वाटर एटीएम, पानी के टैकर, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर उपलब्ध रहे। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हों, भीड़ एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्थित तरीके से संचालित हो, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों एवं मार्गों की नियमित रूप से सफाई कराई जाए। गंदगी को लेकर जहां कहीं से भी शिकायत आये, वहां पर शीघ्र कर्मचारी भेजकर सफाई कराए। शहरों में एवं सड़कों के किनारे कूड़ा का ढेर न बने, इसके लिए कूड़ा उठान वाहन किसी भी एक स्थान पर खड़ा न रहे, बल्कि कूड़ा कलेक्शन के लिए यह लगातार संचालित रहे।

ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि आने वाली गर्मी के दृष्टिगत जहां कहीं पर भी जर्जर पोल, तार व ढीले तार, झुके पोल हो, उन्हें तत्काल हटाये व व्यवस्थित करें। जहां कहीं पर भी ज्यादा लोड की समस्या है, वहां पर ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाये। नये ट्रांसफार्मर स्थापित करें, जिससे ट्रांसफार्मर के जलने की समस्या और विद्युत के सुचारू आपूर्ति में बाधा न हो। आरडीएसएस योजना के तहत सम्पूर्ण प्रदेश में विद्युत की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के कार्य कराये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जितनी विद्युत आपूर्ति की जा रही है, उसके सापेक्ष राजस्व वसूली पर ध्यान दें। बिजली चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाये, बिजली चोरी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बिजली चोरी करना एवं कराना दोनों दण्डनीय अपराध माना जायेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सही बिल मिले, इसके प्रयास किये जाए। उपभोक्ताओं के परिसर में न जाकर घर में बैठकर ही फर्जी बिजली बिल या ज्यादा बिल बनाकर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र की साफ सफाई, पेयजल, शौचालयों की सफाई में कोई कमी न रहे। पूरे प्रयागराज क्षेत्र में कहीं पर भी गंदगी का लेसमात्र भी न दिखे। सीवर एवं जलनिकासी की व्यवस्था चाक चौबंद रहे, कूड़ा उठान नियमित होता रहे। सभी कार्मिकों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं गम्भीरता व पूर्ण श्रद्धा व आस्था के साथ करना है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र की सफाई व बिजली के चकाचौध की सराहना देश विदेश से आये हुए श्रद्धालुओं ने की है। पूरी दुनिया में उ0प्र0 सहित देश का मान सम्मान बढ़ा है। हमारी पुरातन संस्कृति, आस्था व विश्वास को और बल मिला है। इसे हमें महाकुम्भ के अंत 26 फरवरी तक हरहाल में बनाये रखना है, इसके लिए दोनों विभागों के कार्मिक समर्पित होकर कार्य करते रहे।

बैठक में महापौर वाराणसी, क्षेत्रीय विधायक प्रबंध निदेशक पूर्वांचल, एमडी जल निगम, नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता वाराणसी सहित दोनांे विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

AK Sharma

विद्युत लोड और डिस्पैच का गहनता से निरीक्षण करने के दिए निर्देश: AK Sharma

Posted by - June 6, 2022 0
लखनऊ: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा (AK Sharma) ने आज राजभवन स्थित विद्युत उपकेंद्र (Power substation) का औचक निरीक्षण किया।…
cm yogi ,suresh raina

सुरेश रैना के संन्यास पर CM योगी बोले- मुझे लगता है अभी भी आप में ‘क्रिकेट’ बाकी है

Posted by - September 6, 2022 0
लखनऊ। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकेट से संन्यास लिया तो मुख्यमंत्री योगी (CM yogi) ने कहा कि…
CM Yogi

मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना, युद्धस्तर पर करें तैयारी: मुख्यमंत्री

Posted by - January 15, 2025 0
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अवसर पर 8-10…