AK Sharma

विद्युत कर्मियों को सुरक्षा किट वितरित कर किया उत्साहवर्धन: एके शर्मा

38 0

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) तय कार्यक्रम के अनुसार अयोध्या भ्रमण पर रहे। अयोध्या पहुंचकर सर्किट हाउस सभागार में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने शहरी क्षेत्रों में आन्तरिक मार्ग/गलियों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए नगर विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया तथा इसके सम्बंध में बजट के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त द्वारा गलियों के निर्माण के सम्बंध में किए जा रहे कार्यो से अवगत कराया गया।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने ऊर्जा विभाग की बैठक में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, स्ट्रीट लाइटों के रख रखाव, नई विद्युत परियोजनाओं की प्रगति तथा ऊर्जा संरक्षण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा जिन क्षेत्रों में बार-बार बिजली बाधित होती है, वहां तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के चौड़ीकरण से जिन स्थलों पर विद्युत पोल सड़क के बीच में आ गए है उन्हें तत्काल स्थानान्तरित किया जाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खुले तारों के स्थान पर केबिल लगाने के कार्य में तेजी लाई जाय। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तेज हवा एवं बारिश में गिरे हुए पोलों को तथा ट्रांसफार्मर जलने के उपरांत उसे समय सीमा के अन्दर सुधार सुनिश्चित करें।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने नगर विकास विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग की चल रही विकास योजनाओं, शहरी निकायों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, स्वच्छता अभियान, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं तथा अवसंरचना विकास से संबंधित प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास परियोजनाएँ समयबद्ध ढंग से और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरी की जाएँ। उन्होंने कहा कि नगर निकायों की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जाए ताकि जनता को सीधा लाभ मिल सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रो में पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था की जाय। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक को बेहतर शहरी सुविधाएँ, स्वच्छ वातावरण और सुगम सेवाएँ उपलब्ध हों। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं की निगरानी नियमित रूप से की जाए और कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

बैठक के पश्चात मंत्री श्री शर्मा ने विद्युत कर्मियों को विद्युत सुरक्षा किट के वितरण की पहल की, जिससे विद्युत कर्मियों के जान माल की सुरक्षा की जा सके।

इस अवसर पर विधायक रूदौली श्री रामचन्द्र यादव, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Maha Kumbh 2025

महाकुम्भ-2025 आधुनिक जियो ट्यूब तकनीक से ट्रीट होगें प्रयागराज के सभी 22 अनटैप्ड नाले

Posted by - December 16, 2024 0
महाकुम्भनगर। प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक दुनिया के सबसे बड़े मानवीय समागम महाकुम्भ-2025 (Maha Kumbh) का…
चिराग पासवान

चिराग पासवान का बीजेपी पर निशाना, बोले- महात्वाकांक्षा की वजह से नहीं बनी महाराष्ट्र में सरकार

Posted by - November 12, 2019 0
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर विपक्ष तो विपक्ष एनडीए में शामिल एलजेपी ने भी आलोचना…
Dr. K. Vikram Rao

वरिष्ठ पत्रकार के. विक्रम राव का निधन पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति

Posted by - May 12, 2025 0
लखनऊ। देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव…