cm yogi

मलिन बस्ती पहुंचे सीएम योगी, मनीराम के घर किया ‘सहभोज’

577 0

अयोध्या/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अयोध्या दौरे पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए दलित के घर सहभोज भी किया। मुख्यमंत्री (CM Yogi)  ने एक मलिन बस्ती में मनीराम के घर पहुंचकर उनके परिवारजनों के साथ ‘सहभोज’ किया। भोजन करने के बाद मनीराम के पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोटो भी खिंचवाई।

सहभोज के जरिए सीएम योगी ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश

इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने गोरखपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर दलित अमृत लाल भारती के घर ‘समता भोज’के तहत खिचड़ी खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया था। यही नहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की नई पहल में सरकार आपके द्वार के तहत प्रदेश सरकार के मंत्री अपने निर्धारित जिलों में जाकर सामाजिक समरसता को बढ़ावा दे रहे हैं।

yogi

मां का आशीर्वाद लेकर अवधपुरी पहुंचे योगी

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने अयोध्या में मलिन बस्ती में पहुंचकर सरकार के इस कार्यक्रम की अगुवाई कर एक नया संदेश दे दिया है। बता दें कि हाल ही में बांदा में मंत्री जयवीर सिंह ने मलिन बस्ती में हरिकिशन जाटव के यहां पहुंचकर भोजन किया था। ऐसे ही बरेली में अपने दो दिन के दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दलित परिवार के घर रात्रि विश्राम के साथ साथ भोजन किया था।

 

गौरतलब है कि सीएम योगी (CM Yogi) के गुरुदेव ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ ने मीनाक्षीपुरम की धर्मांतरण की घटना के बाद काशी में डोमराजा के घर संतों के साथ सरोकार सहभोज के जरिए विराट हिंदू समाज को जोड़ना का काम किया था। गोरक्षपीठ खुद में सामाजिक समरसता की मिसाल है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पीठ के मौजूदा पीठाधीश्वर भी हैं। ऐसे में सीएम योगी समय समय पर दलित समाज के साथ सहभोज कर सामाजिक समरसता का संदेश देते रहते हैं।

CM योगी ने रामलला के किए दर्शन, हनुमंत लला की उतारी आरती

Related Post

तीसरी लहर से पहले आत्मनिर्भर होंगे सरकारी अस्पताल, 31 ऑक्सिजन प्लांट!

Posted by - July 7, 2021 0
बनारस : कोरोना की तीसरी लहर से पहले वाराणसी के सरकारी अस्पतालों को ऑक्सिजन आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर बनाया जा…

प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक की तर्ज पर लखनऊ में होगा डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव

Posted by - December 4, 2021 0
राजधानी लखनऊ में डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट फोरम की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में यूट्यूबर्स, ब्लॉगर्स और…
CM Dhami

उत्तराखण्ड की विकास यात्रा में सबको सहयोगी बनना होगा: मुख्यमंत्री धामी

Posted by - June 29, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखण्ड की विकास यात्रा हम सबकी सामूहिक यात्रा है। हम सबको इसमें सहयोगी…