रांग साइड न आने की नसीहत दी तो भड़क गया सिपाही, दमकलकर्मी को डंडे से पीटा, जांच शुरू

345 0

बाहरी-उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली थाने के एक सिपाही ने पूरी दिल्ली पुलिस को शर्मसार कर दिया है। आरोप है कि सिपाही जितेंद्र ने एक दमकलकर्मी के साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उस पर डंडे से हमला भी किया। दरअसल जितेंद्र अपनी कार रांग साइड लेकर जा रहा था, उधर दमकल की गाड़ियां आग की एक कॉल पर निकली थीं। दमकल कर्मियों ने जब सिपाही को रांग साइड न आने की नसीहत दी तो वह भड़क गया और दमकलकर्मी पर हमला कर दिया।

ड्यूटी के दौरान हमला करने समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर सिपाही जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर दमकल की गाड़ियां आग की एक कॉल पर निकली थीं। दमकल कर्मियों ने जब सिपाही को रांग साइड न आने की नसीहत दी तो वह भड़क गया और दमकलकर्मी पर हमला कर दिया। पब्लिक में किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वहीं दमकलकर्मी के अधिकारी ने लिखित में आरोपी की शिकायत उसके ही थाने में की। फौरन सरकारी काम में बाधा, ड्यूटी के दौरान हमला करने समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर सिपाही जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। फिलहाल जितेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि वारदात के समय वह छुट्टी पर था और पुलिस की वर्दी में भी नहीं था।

मिर्जापुर का नाम विंध्याचल नगर कर सकते हैं योगी!

पुलिस के मुताबिक दमकल स्टेशन पर तैनात लीडिंग फायरमैन राज कूपर ने अपनी शिकायत में बताया कि वह रोहिणी सेक्टर-16 के दमकल केंद्र में तैनात है। बृहस्पतिवार शाम को आग की एक कॉल मिलने के बाद वह अपने स्टाफ के साथ कॉल पर जा रहे थे।

Related Post

सुधा कृष्णमूर्ति

सादगी और आत्मविश्वास की जीती-जागती मिसाल जानें कैसे बनीं सुधा कृष्णमूर्ति?

Posted by - December 27, 2019 0
नई दिल्ली। ‘सादा जीवन उच्च विचार’ वाले सिद्धांत को अपनी रियल लाइफ का अभिन्न अंग सुधा मूर्ति ने बनाया है।…
Ram Nath Kovind

बाईपास सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौटे रामनाथ कोविंद, बोले- मुझे घर वापस आने की खुशी है

Posted by - April 12, 2021 0
ऩई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को 27 मार्च को एम्स ले जाया गया था। इससे पहले…
CM Dhami

सस्टेनेबल डेवलपमेंट में मॉडल स्टेट बनेगा उत्तराखंड: धामी

Posted by - February 11, 2024 0
देहरादून। आज पर्यावरणीय समस्याओं के चलते दुनिया क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरों से जूझ रही है। इससे निपटने के लिए…