लखनऊ। उत्तर प्रदेश गृह मंत्रालय ने शनिवार को CBCID के DG विश्वजीत महापात्रा और ADG एस के माथुर को पद से हटा दिया गया है। इन पदों पर नई तैनाती की गई है। हटाए गए दोनों अफसरों को अभी प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। वहीं इन पदों पर नवीन तैनाती वाले अफसरों को शासन ने तत्काल प्रभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
यूपी सरकार ने CBCID के DG और ADG को पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर एडीजी सतर्कता पीवी रामाशास्त्री को सीबीसीआईडी डीजी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वहीं आरके स्वर्णकार को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसकी जानकारी दी।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सीबीसीआईडी के डीजी व एडीजी दोनों को हटा दिया है। एडीजी सतर्कता पीवी रामाशास्त्री को सीबीसीआईडी डीजी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वहीं आरके स्वर्णकार को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. डीजी सीबीसीआईडी के पद से हटाए गए विश्वजीत महापात्रा को अभी नई तैनाती नहीं मिली है साथ ही एडीजी एस के माथुर को भी प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
