PM Modi inaugurated the Chhattisgarh Vidhansabha Bhawan

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का किया उद्घाटन

2 0

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (Chattisgarh Foundation Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को नवा रायपुर में बने नये विधानसभा भवन (Vidhansabha Bhawan) का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने भवन परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

273 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह इको-फ्रेंडली विधानसभा भवन 20.78 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। उद्घाटन समारोह में राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

नवा रायपुर के सेक्टर-19 में बना यह भवन (Chhattisgarh Vidhansabha Bhawan) आधुनिकता और पारंपरिक वास्तुकला का अनूठा मिश्रण है। इसकी डिजाइन में भारतीय महलों की झलक दिखाई देती है, जबकि इसका आकार देश के राष्ट्रपति भवन से मेल खाता है। परिसर में हरियाली, जल और ऊर्जा संरक्षण की अत्याधुनिक व्यवस्था इसे ‘ग्रीन बिल्डिंग’ की श्रेणी में शामिल करती है।

नया विधानसभा परिसर (Vidhansabha Bhawan) तीन प्रमुख ब्लॉकों में विभाजित है, ब्लॉक ए में सचिवालय से जुड़ी सभी शाखाएं और अधिकारियों के कार्यालय होंगे। ब्लॉक बी में सदन, अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता के कक्ष, मीडिया लाउंज और अन्य जैसी सुविधाएं होंगी।

ब्लॉक सी में विधायकों के चैंबर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक सेवाएं रहेंगी।

सुविधाओं से परिपूर्ण परिसर नये भवन में 120 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है, जो भविष्य में सीट वृद्धि को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है। परिसर में महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांगजनों और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग-अलग शौचालय बनाये गये हैं। इसके अलावा एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं।

भवन में संसद की तर्ज पर सेंट्रल हॉल तैयार किया गया है, जिसमें 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि 500 सीटों वाला एक भव्य ऑडिटोरियम भी बनाया गया है।

भवन के कॉरिडोर और दीवारों को बस्तर और सरगुजा की पारंपरिक कला से सजाया गया है। साथ ही एक म्यूजियम और आर्ट गैलरी भी तैयार की जा रही है, जिसमें प्रदेश की राजनीतिक और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।

Related Post

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लिया राजनीति से संन्यास

Posted by - July 31, 2021 0
वहीं फेसबुक पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति को छोड़ना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा…
CM Vishnudev Sai

पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया शोक व्यक्त

Posted by - July 2, 2025 0
रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. शेखर दत्त (Shekhar Dutt) का बुधवार…
CM Dhami

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति आई: सीएम धामी

Posted by - September 16, 2022 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान, सम्मान…