Savin Bansal

आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम

31 0

जिलाधिकारी सविन बंसल (Savin Bansal) ने गुरुवार को विकास नगर तहसील अंतर्गत मिसराज पट्टी के सुदूरवर्ती गांव बटोली पहुंच कर आपदा प्रभावितों की समस्याएं सुनी। डीएम ने कहा कि आपादा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी। प्रभावित गांव के भ्रमण के दौरान सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी मौजूद थे। बताते चले कि बरसात के कारण कोटी-बटोली सडक़ शेरूखाला गदेरे में वास आउट होने के कारण बटोली गांव के करीब 32 परिवारों का संपर्क टूट गया है। यहां पर वैकल्पिक पैदल मार्ग भी बरसात के कारण बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी सविन बंसल (Savin Bansal) ने कहा कि शेरूखाला गदेरे में झूलापुल के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा दिया गया है। कहा कि यहां पर आवगमन समस्या का स्थायी समाधान के लिए सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने तात्कालिक सुधारीकरण कार्याे के लिए लोनिवि को 3.98 लाख की धनराशी भी मौके पर स्वीकृत की। साथ ही ग्राम वासियों की थाना गांव से बटोली तक नए मोटर मार्ग निर्माण की मांग पर डीएम ने लोनिवि को शीघ्र सर्वे करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गांव को जोड़ने वाले पैदल रास्ते को सुचारू रखने हेतु प्रभावित क्षेत्र में मैनपॉवर तैनात रखने और बरसात के कारण रास्त बंद होने पर तत्काल खोलने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी (Savin Bansal) ने कहा कि प्रशासन की ओर से आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने अलग-थलग पडे बटोली गांव के 32 परिवारों को बरसात के दौरान किराए में सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए 3.84 लाख की सहायता राशि भी स्वीकृत की। जिसमें प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 4-4 हजार की सहायता राशि तीन महीनों तक मिलेगी। सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को सलाह दी की खतरनाक बने रास्ते से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल ना भेजें। ऐसा जोखिम ना लेकर बरसात में किराए पर सुरक्षित स्थान पर रहे और वही से बच्चों को स्कूल भेजा जाए।


स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिलाधिकारी (Savin Bansal) ने गांव में एएनएम के माध्यम से निर्धारित दिवस पर गांव का भ्रमण कर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। साथ गांव में डोली पालकी के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरत पडने पर गांव में एयर एम्बुलेंस सेवा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने लोनिवि को गांव में हेली एम्बुलेंस के लिए स्थान चिन्हित कर शीघ्र इसके र्काेडीनेट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी (Savin Bansal) ने ग्रामीणों की मांग पर कोटी से बटोली तक मोटर मार्ग को लोनिवि को हैडओवर करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सेलाकुई डिवीजन से आने वाली विद्युत लाइन जंगल में बार-बार टूटने से गांव में आए दिन बनी विद्युत की समस्या रहती है। उन्होंने कोटी गांव के ट्रॉस्फॉर्मर से विद्युत लाइन देने की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने तात्कालिक तौर पर गांव के लिए 20 सोलर लाइट की मौके पर ही स्वीकृति प्रदान की।

देहरादून: मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर  प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम - Uttarakhand Morning Post
सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि जनता की सरकार, हर पल जनता के द्वार है। प्रभावित लोगों के साथ खडी है। प्रभावितों की समस्या का प्राथमिकता पर समाधान कराया जाएगा। गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित जरूरी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। शेरूखाला में वॉस आउट सड़क के स्थायी समाधान के लिए सर्वे कराया जा रहा है। ग्रामीणों की जो भी समस्याएं है उनका त्वरित निराकरण करने हेतु सभी प्रयास किए जाएंगे।

आपदा प्रभावित गांव बटोली के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, एसडीएम विनोद कुमार, लोनिवि के अधिशासी अभियंता जीतेन्द्र तिवारी, तहसीलदार विवके राजौरी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार, क्षेत्री जनप्रतिनिधि यशपाल नेगी, प्रवीण कुमार, सुनील ठाकुर सहित प्रभावित गांव बटोली के ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post

वायुसेना प्रमुख का बयान, पूर्वी लद्दाख में मौजूद चीनी वायु सेना का भारत पर नहीं होगा कोई असर

Posted by - October 5, 2021 0
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना की 89वीं वर्षगांठ पर एयरफोर्स की तरफ से हो रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ एयर चीफ…
Kedarnath Yatra

भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, सीएम धामी ने दी जानकारी

Posted by - June 26, 2023 0
देहारादून। भारी बारिश के कारण उत्तराखंड शासन ने केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) पर रोक लगा दी है। यह जानकारी प्रदेश…
Gold and silver

घरेलू बाजार में सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी,जानें ताजा भाव

Posted by - November 18, 2020 0
मुंबई । अंतराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं (सोने-चांदी) के दाम में उतार-चढ़ाव देखे को मिला। इसी बीच बुधवार को…

सुप्रीम कोर्ट ने दी मंज़ूरी, कोरोना मृतकों के परिजनों को मिलेगा 50 हजार का मुआवजा

Posted by - October 4, 2021 0
नई दिल्ली। कोरोना से हुई मौत के लिए 50 हज़ार रुपए मुआवजा देने के केंद्र के निर्देश को सुप्रीम कोर्ट ने…
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
एसटीएफ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह का रविवार को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। राजेश 47 वर्ष के थे। 2000 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश सिंह पीपीएस एसोसिएशन के महासचिव भी थे। वे लखनऊ में कई सर्किल में सीओ रहे। मूल रूप से अमेठी के रहने वाले राजेश पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर भी रह चुके हैं। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव राजेश को एसटीएफ मुख्यालय में सलामी भी दी गई। उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में किया गया। राजेश के निधन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।