Yogi government is giving e-certificate for yoga competition

सीएम योगी के जनसहभागिता विजन को कासगंज में मिली उड़ान, घर बैठे मिल रहा योग प्रतियोगिता ई प्रमाण पत्र

69 0

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रदेश में योग (Yoga) को जन-जीवन का हिस्सा बनाने के लिए अनेक पहलें की हैं। योगी सरकार द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी विभागों और ग्रामीण क्षेत्रों में योग शिविरों का आयोजन, योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति और आमजन को इसके लाभों से जोड़ने के लिए जन-जागरूकता अभियानों को गति दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का मानना है कि स्वस्थ समाज ही समृद्ध समाज की नींव होता है। योगी सरकार का योग को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी खासा फोकस है। इसी को ध्यान में रखते हुए कासगंज जिला प्रशासन द्वारा योग प्रतियोगिता ई-प्रमाण पत्र अभियान की अनूठी पहल का शुभारंभ किया गया। इस पहल ने ‘डिजिटल उत्तर प्रदेश’ और ‘स्वस्थ उत्तर प्रदेश’ के लक्ष्य को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभायी है। कासगंज की पहल को जनसहभागिता का भी बड़ी संख्या में समर्थन मिला है। पिछले 48 घंटों में कासगंज में पहल से 10 हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया है।

जिला प्रशासन की वेबसाइट www.kasganjadmin.in पर अप्लाई कर प्राप्त कर रहे ई प्रमाण पत्र

कासगंज जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के विजन योग (Yoga) को जन जीवन का हिस्सा बनाने एवं डिजिटल तकनीक के माध्यम से युवाओं में योग के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए योग प्रतियोगिता ई प्रमाण पत्र अभियान का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत 19 जून को की गयी थी। इस डिजिटल पहल ने युवाओं और नागरिकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है।

उन्होंने बताया कि अभिनव प्रयास का मुख्य उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना, विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करना और डिजिटल तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। इस पहल के तहत कोई भी व्यक्ति अपने घर पर योग करके जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट www.kasganjadmin.in पर घोषणा पत्र भर सकता है और कुछ ही मिनटों में ईमेल के माध्यम से उसे प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाता है। यह प्रमाण पत्र जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किया जाता है, जिससे इसकी विश्वसनीयता और गरिमा और भी बढ़ जाती है।

मुहिम से जुड़ने के साथ युवा दूसरों को भी कर रहे जागरूक

डीएम ने बताया कि सीएम योगी (CM Yogi) की मंशा के अनुरूप योग प्रतियोगिता ई प्रमाण पत्र अभियान विशेष रूप से युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। युवा न केवल स्वयं इसमें भाग ले रहे हैं बल्कि अपने दोस्तों और परिजनों को भी इस अभियान से जोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्राप्त ई-प्रमाण पत्र को साझा कर वे दूसरों को भी योग के प्रति जागरूक कर रहे हैं, जिससे यह मुहिम तेजी से जन-आंदोलन का रूप ले रही है।

उन्होंने बताया कि योग (Yoga) केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन का माध्यम है। आज के समय में जब डिजिटल माध्यम तेजी से लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुके हैं, तब ऐसे प्रयासों के जरिए स्वास्थ्य और तकनीक का संगम स्थापित करना समय की मांग है।

सीएम योगी (CM Yogi) के स्वस्थ नागरिक, सशक्त राष्ट्र के विचार को कर रही साकार

कासगंज की यह अनूठी पहल न केवल योग को नई पीढ़ी के लिए प्रासंगिक बना रही है, बल्कि डिजिटल तकनीक का उपयोग करके इसे एक बड़े जन अभियान में परिवर्तित भी कर रही है। यह मॉडल प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकता है। योग को जन-जन तक पहुंचाने की यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘योग भारत की धरोहर है’ वाले दृष्टिकोण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘स्वस्थ नागरिक, सशक्त राष्ट्र’ के विचार को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है।

Related Post

CM YOGI

UP में धारा 144 लागू, चुनाव प्रचार में 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा होने पर होगी कार्रवाई

Posted by - April 5, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की गई है। यूपी…
KKR Taeam win

KKR की जीत में नायक बने ये खिलाड़ी, कप्तान मोर्गन ने भी की तारीफ

Posted by - April 12, 2021 0
चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eion Morgan) ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद को…
Rahul Narvekar

राहुल नार्वेकर चुने गए महा विधानसभा अध्यक्ष, लगे जय श्री राम के नारे

Posted by - July 3, 2022 0
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में बीजेपी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) रविवार को चुने गए क्योंकि…

सीडब्लूसी की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित, 1 नवंबर से सदस्यता अभियान चलाएगी कांग्रेस

Posted by - October 16, 2021 0
नई दिल्ली। आज लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव…
हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

तुलसी गबार्ड ने हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

Posted by - January 23, 2020 0
नई दिल्ली। अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद एवं देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की…