Char Dham Yatra

चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं: उत्तराखंड सरकार

93 0

देहारादून। उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं और सुचारू रूप से चल रही हैं। राज्य के सूचना महानिदेशक बंसीधर तिवारी ने एएनआई को बताया कि बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित चारों धामों के लिए सेवाएं देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड सहित सभी हेलीपैडों से चालू हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM DHami) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं।

उन्होंने लिखा, “प्रिय श्रद्धालुओं, राज्य में चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) सुचारु रूप से चल रही है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह चालू हैं। आपसे अनुरोध है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।” उन्होंने कहा, “राज्य सरकार आपकी यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। किसी भी जानकारी और सहायता के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं। #चारधामयात्रा2025।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra)  के लिए देवभूमि उत्तराखंड आते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।’’

चार धाम यात्रा 2025 आधिकारिक तौर पर 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन वैदिक मंत्रोच्चार और अनुष्ठानों के बीच गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को खोले गए।

इससे पहले मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में घोड़ों और खच्चरों के इस्तेमाल पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

प्रशासन ने यहां कुछ घोड़ों और खच्चरों की मौत की सूचना मिलने पर यह कदम उठाया।
उत्तराखंड के पशुपालन सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया, “कल आठ घोड़े और खच्चर मरे थे, जबकि आज छह की मौत हो गई। हम इसके पीछे के कारण का पता लगाना चाहते थे। कल केंद्र से एक टीम भी मौतों के कारणों की जांच करने आएगी…” |

Related Post

अखिलेश यादव

अब देश को लाइन में लगाने की जा रही है फिर से साजिश: अखिलेश यादव

Posted by - December 24, 2019 0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए…
CM Dhami

अगस्त्यमुनि में आयोजित भव्य रोड शो सीएम धामी ने किया प्रतिभाग

Posted by - January 28, 2024 0
रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) रविवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रुद्रप्रयाग पहुँचे। इस अवसर मुख्यमंत्री ने प्राचीन…
कोविड-19 से जंग

कोविड-19 से जंग : CSIR-CIMAP ने एलडीए व लखनऊ पुलिस को सौंपा हर्बल प्रोडक्ट

Posted by - April 18, 2020 0
लखनऊ। कोविड-19 की महामारी की लड़ाई में सीएसआईआर-सीमैप लखनऊ भी अपना योगदान देने में पीछे नहीं है। संस्थान के निदेशक…
CM Dhami

मॉर्निंग वॉक पर निकले धामी, स्कूली बच्चों को किया दुलार

Posted by - July 8, 2024 0
सुबह-सुबह सैर-सपाटे पर निकले मुख्यमंत्री, स्कूली बच्चों को किया दुलार चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) गोपेश्वर नगर की…