vaccination

दो सालों में शहरी क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण में आया 22.6 फीसद का उछाल

71 0

लखनऊ: नियमित टीकाकरण (Vaccination) को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) नित नए प्रयास कर रही है | इसी क्रम में योगी सरकार ने शहरी क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जनवरी 2023 से सप्ताह के सातों दिन स्वास्थ्य केन्दों पर नियमित टीकाकरण की सुविधा शुरू की थी | इसका परिणाम रहा कि इन दो सालों में शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण का फीसद 72.4 से बढ़कर 95 फीसद हो गया है |

वंचित आबादी को प्राथमिकता देकर टीकाकरण (Vaccination) के गैप को कम किया

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगों आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शहरी क्षेत्रों में सातों दिन टीकाकरण उद्देश्य समुदाय के हर बच्चे को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगाना था। इस पहल ने पहुँच सम्बन्धी बाधाओं को दूर करके और वंचित आबादी को प्राथमिकता देकर टीकाकरण के गैप को कम किया है |
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता बताते हैं कि जनवरी 2023 से लेकर फरवरी 2025 तक शहरी क्षेत्रों में लगभग 18 लाख बच्चों का टीकाकरण किया गया है |

सीएम की पहल से बच्चों के टीकाकरण (Vaccination) की राह हुई आसान

डॉ. गुप्ता बताते हैं कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) चार एवं पाँच के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में पूर्ण प्रतिरक्षण के कवरेज में अपेक्षाकृत कम वृद्धि परिलक्षित हुई थी| इसी क्रम में शहरी क्षेत्र में टीकाकरण का कवरेज बढ़ाने के लिए शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है | इस पहल ने टीकाकरण सेवाओं को सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध कराकर कामकाजी वर्ग के परिवारों और दैनिक वेतन भोगी लोगों के लिए बच्चों के टीकाकरण की राह आसान कर दी है जिन्हें पहले काम के दौरान टीकाकरण करवाने में संघर्ष करना पड़ता था | शहरी क्षेत्र में नियमति टीकाकरण में गोरखपुर जनपद अव्वल है |

पहले बुधवार और शनिवार को ही होता था टीकाकरण (Vaccination) 

शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर छितवापुर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतांजलि सिंह बताती हैं कि सातों दिन टीकाकरण की सेवा शुरू होने से बहुत लाभ मिला है । पहले टीकाकरण बुधवार और शनिवार को होता था और एक एरिया में एक माह में सिर्फ एक बार ही सत्र लगने के कारण लाभार्थियों को लम्बा इन्तजार करना पड़ता था |

अब सभी दिनों में टीकाकरण होने के कारण अब लाभार्थियों को इंतज़ार नहीं करना पड़ता और एक यह फायदा भी हुआ है कि रविवार को टीकाकरण होने के कारण कामकाजी अभिभावक को आसानी हो गई है साथ ही प्रसवपूर्व जांचें भी आसान हो गई हैं। इसके अलावा एक बहुत बड़ा चेंज आया है कि लोग अब निजी अस्पतालों के बजाय स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के लिए आने लगे हैं।

अब समय नही देखना पड़ता है

लालकुआं निवासी 32 वर्षीय सबा बताती हैं कि पहले जब सप्ताह में दो दिन ही टीका लगता था तब यह दिक्कत होती थी कि उसी दिन जाओ नहीं तो फिर एक हफ्ते का इंतजार करो | क्षेत्र में भी एक बार ही सत्र होता था | अब है कि जब मन करे तब चले आओ | समय नहीं देखना पड़ता है |

इन 12 जानलेवा बीमारियों से होता है बचाव –

टीबी, पोलियो, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, हिपेटाइटिस, टिटेनस, निमोनिया, वायरल डायरिया, दिमागी बुखार और रुबेला।

Related Post

CM Yogi

उप्र के लोगों ने परिवार वालों को नकार दिया, अब बिहार के लोगों की बारी: योगी

Posted by - April 15, 2024 0
पटना/औरंगाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सोमवार को बिहार के औरंगाबाद पहुंचे। उन्होंने यहां औरंगाबाद लोकसभा सीट…
CM Yogi

मुख्यमंत्री योगी पहुंचे मथुरा, बांके बिहारी मंदिर में किया दर्शन पूजन

Posted by - November 19, 2023 0
मथुरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर यहां हो रही तैयारियों की समीक्षा करने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
CM Yogi

बरेली को विशिष्ट पहचान देगा नाथ कॉरिडोर, अतिरिक्त भूमि की जरूरत हो तो तत्काल खरीदें: मुख्यमंत्री

Posted by - January 10, 2024 0
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि बरेली में निर्माणाधीन नाथ कॉरिडोर (Nath Corridor) शहर…
CM Yogi

भारत की माटी से प्यार करने वाला हर व्यक्ति भाजपा से जुड़ना चाहता हैः सीएम योगी

Posted by - September 3, 2024 0
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान 2024 के तहत सदस्यता ग्रहण…