AK Sharma

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर एके शर्मा ने दी बधाई

100 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव तथा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुए उपचुनाव व अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई दी है।

ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर शानदार जीत हासिल किया है। झारखंड विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन कर मतदाताओं का बीजेपी की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं के प्रति विश्वास बढ़ाया है।

इसी प्रकार उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भी 09 सीटों में से 07 सीटों पर जीत हासिल की है। यह सब कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मेहनत तथा प्रधानमंत्री के 10 वर्षों की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का फल है, जिससे बीजेपी को शानदार सफलता मिली है। सभी मतदाताओं ने मोदी जी और योगी जी के कार्यों की बदौलत यह जीत दिलाई है।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि प्रधानमंत्री का सुशासन एवं सबको साथ लेकर विकास की उनकी भावना, उनके प्रेरणादाई कार्यों से बीजेपी उनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में राज्यों की विधानसभा चुनाव में लगातार जीत हासिल करती जा रही है।

इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री की कुशल नेतृत्व में भाजपा लगातार जीत रही है। उपचुनाव में जीत भी इसी का परिणाम है। उन्होंने भाजपा के सभी विजई उम्मीदवारों तथा राज्यों के बीजेपी नेतृत्व को इस अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Related Post

AK Sharma

विद्युत चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाए, चोरों को खिलाफ बिजलेंस कार्रवाई करें: एके शर्मा

Posted by - September 26, 2024 0
लखनऊ। प्रदेश सरकार उपभोक्तााओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। विगत…
CM Yogi inaugurated the renovated visitors' gallery of the Vidhan Sabha

विधानसभा लोकतंत्र का पवित्र मंदिर, दर्शक दीर्घा इसका फर्स्ट इंप्रेशनः सीएम योगी

Posted by - December 16, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा की नवीनीकृत दर्शक दीर्घा का उद्घाटन किया।…