AK Sharma

एके शर्मा ने जौनपुर को दिया चार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

134 0

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में जाम की समस्या को अपने कार्यकाल में खत्म कराने का प्रयास करूंगा। विद्युत संबंधित शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है। केंद्र व राज्य सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं लाभार्थियों तक पहुंचाई जा रही हैं। उक्त बातें नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री एक शर्मा (AK Sharma) ने रविवार को कही। वह मुंगराबादशाहपुर में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

इस दौरान उन्होंने 15वें राज्य वित्त आयोग और राज्य वित्त निधि आयोग के अंतर्गत सड़क नवीनीकरण, बाउंड्री वॉल निर्माण, शौचालय निर्माण आदि से संबंधित लगभग चार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि जिले में सांसद और विधायक निधि से संबंधित कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जा रहा है। जनपद में 145 धान क्रय केंद्र संचालित हैं। खाद और उर्वरक पर्याप्त मात्रा में जिले में उपलब्ध है।

प्रभारी मंत्री (AK Sharma) ने पीएम आवास योजना शहरी के लाभार्थियों सीता देवी, निर्मला देवी, मीणा देवी को सांकेतिक रूप में चाबी और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों नीलम, आरती देवी, निशा गौतम सहित आयुष्मान योजना के लाभार्थियों कल्पना मौर्य, रणजीत, रेणु को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, उप जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने लाइन लॉस, ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, बिजली बिल आदि की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग अभी और सुधार करे। त्रुटिपूर्ण बिल निर्गत न किए जाएं। उन्होंने आरडीएसएस योजना के कार्यों के सत्यापन, गुणवत्ता जांच करने और कार्य की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए।

मड़ियाहूं बस स्टेशन के ऊपर से जर्जर तारों को बदलने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत, रेस्टोरेशन आदि की समीक्षा की। शिक्षा विभाग से कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय, निपुण विद्यालय आदि की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने खाद एवं उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता के द्वारा अवगत कराया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में बीज, खाद और उर्वरक उपलब्ध है।

Related Post

Election commission

चुनाव आयोग ने बंगाल के रिटर्निंग अधिकारी सहित तीन को हटाया

Posted by - March 31, 2021 0
कोलकाता। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने कोलकाता के बल्लीगंज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सहित तीन अधिकारियों को हटा दिया।…
CM Yogi

जीएसटी रिफॉर्म देशवासियों के लिए प्रधानमंत्री का दीवाली गिफ्ट : मुख्यमंत्री

Posted by - September 18, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए हालिया जीएसटी रिफॉर्म्स (GST Reforms) को प्रधानमंत्री…
CM Yogi heard the problems of 200 people

किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं, हर समस्या का कराया जाएगा समाधान: सीएम योगी

Posted by - August 10, 2025 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग…
CM Yogi in Mirjapur

गरीब कल्याण की योजनाओं पर डकैती डालने का काम करते हैं परिवारवादी लोग: सीएम योगी

Posted by - May 8, 2023 0
मीरजापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि जिन लोगों ने आपको एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया था,…