डम्पर ने बाइक सवारों को रौंदा

डम्पर ने बाइक सवारों को रौंदा

771 0

गोसाईगंज इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार किसान और उसको साथी को टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दस्तावेज के आधार पर उसकी शिनाख्त करते हुए घरवालों को सूचना दी।

भाजपा सांसद के बेटे से पुलिस ने फिर की पूछताछ

पीजीआई पुलिस के मुताबिक, अमेठी के जूरावल पुर गांव निवासी रामचंद्र अपने साथी जयप्रकाश के साथ मंगलवार सुबह एसजीपीजीआई अस्पताल से दवा लेने आ रहे थे। गोसाईगंज चौराहे के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना देख मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का जमावड़ा लग गया। इस पर दोषी चालक गाड़ी समेत भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिवार परिवार में पत्नी अनुराधा और एक बेटा है। घायल की हालत गम्भीर बनी हुई है।

 

Related Post

DM Savin Bansal

आशाओं के संक्रमित होने पर उनके प्राथमिकता से उपचार की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग कीः डीएम

Posted by - June 6, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल (DM Savin Bansal) ने जनपद में उत्कृष्ट योगदान देने वाले फ्रंटलाईन वारियर्स आशा कार्यकर्ताओं, एनसीसी और एनएसएस…