Haryana government

अयोध्या में विश्राम गृह बनाएगी हरियाणा सरकार, लोगों को मिलेंगी अतिरिक्त सुविधाएं

228 0

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार (Haryana Government) देश के अन्य राज्यों की तरह अब अयोध्या में भी अपना विश्राम गृह (Rest House) बनाएगी। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर रही है। वहीं हरियाणा सरकार भी अब अयोध्या में अपना गेस्ट हाउस बनाने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर हरियाणा सरकार ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

हरियाणा सरकार (Haryana Government) की ओर से इस समय हरियाणा के अलावा दिल्ली, हिमाचल प्रदेश आदि में गेस्ट हाउस चल रहे हैं। अब हरियाणा सरकार उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी गेस्ट हाउस बनाने की दिशा में काम शुरू कर रही है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में मंत्रियों तथा विधायकों का एक शिष्टमंडल सोमवार को अयोध्या में रामलला का दर्शन करके लौटा है। इसके अलावा हरियाणा सरकार पहले ही मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना शुरू कर चुकी है। जिसके अंतर्गत हरियाणा से यात्री बसों व ट्रेन के माध्यम से अयोध्या जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने पंजीकृत श्रमिकों को भी तीर्थ दर्शन यात्रा के दायरे में शामिल करने का ऐलान किया है। जिसके चलते सरकार इस बात से सहमत है कि अयोध्या में भी अपना एक गेस्ट हाउस बनाया जाए। जिससे हरियाणा के लोगों को वहां जाकर अतिरिक्त सुविधा मिल सके।

गरीबों के साथ खड़ी है हमारी सरकार: सीएम नायब सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अयोध्या में विभिन्न राज्यों के भवन निर्माण की योजना को लेकर भी देश के अलग-अलग राज्यों के लोग जमीनों को आवंटित कर रही है। अब तक महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में जमीन खरीदने के लिए आवेदन कर चुके हैं। जल्द ही कई भवन निर्माण का कार्य भी शुरू होने जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार धर्मनगरी अयोध्या और तीर्थराज प्रयागराज में राज्य सरकार अतिथि गृहों का निर्माण कराने जा रही है। अब हरियाणा भी अयोध्या में गेस्ट हाउस के लिए आवेदन करेगी। इस दिशा में विभागीय अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है।

Related Post

भाजपा सांसद कौशल किशोर के पुत्र आयुष ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए रचा था षडयंत्र

Posted by - March 4, 2021 0
मोहनलालगंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर के पुत्र आयुष ने चार लोगों को षडयंत्र के तहत फंसाने के लिए…
CM Dhami

उत्तराखंड में भाजपा का शानदार प्रदर्शन, धामी बोले- आने वाले चुनावों में भी कमल खिलाना है

Posted by - June 4, 2024 0
देहरादून। उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत की ओर अग्रसर है। बस आधिकारिक घोषणा होना…
पीके जेडीयू से बर्खास्त

जेडीयू से बर्खास्त होने के बाद पीके ने नीतीश कुमार से कहा- भगवान आपका भला करें

Posted by - January 29, 2020 0
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने प्रशांत किशोर के साथ ही जेडीयू ने पवन…
DM Savin Bansal

जिले को हरहाल में करना ही है बाल भिक्षावृत्ति मुक्तः डीएम

Posted by - May 12, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल (DM Savin Basnal) की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला बाल संरक्षण इकाई, देहरादून की…