crime

15 साल बच्ची का हुआ अपरहण, तीन घंटे बाद बदमासो ने छोड़ा

601 0

जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार की दोपहर 15 साल की एक लड़की का कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उसके घर से सरेआम अपहरण कर लिया था।  पुलिस के अनुसार, बदमाश अपह्म्त लड़की को तीन घंटे बाद छोड़कर फरार हो गए।
श्रीनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय शर्मा ने रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर 15 साल की लड़की अपने घर के बाहर दरवाजे पर मां के साथ खड़ी थी, तभी वहां पहुंचे कार सवार अज्ञात बदमाश उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए।

घर का छज्जा गिरने से महिला की मौत

हालांकि घटना की सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस की घेराबंदी की वजह से बदमाश किशोरी को घटना के तीन घंटे बाद गांव से कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। इस सिलसिले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का एक मामला दर्ज किया गया है और लड़की का आज चिकित्सीय परीक्षण कराया जाएगा। एसएचओ ने बताया कि अब तक की जांच में पाया गया है कि कार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर की एक महिला के नाम पर पंजीकृत है। कार के नम्बर के आधार पर बदमाशों की खोजबीन की जा रही है।

Related Post

Vacant 2002 Posts

यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के 4868 अध्यापक, मनचाहे जिले में पा सकेंगे तैनाती

Posted by - February 18, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Basic Education Council )के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के 4868 टीचरों के…