Nokia

भारत में नोकिया 2.4 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है कीमत?

998 0

नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia)  ने गुरुवार को स्मार्टफोन नोकिया 2.4 को 10,399 रुपये कीमत पर भारत में लॉन्च किया है। नोकिया 2.4 में डस्क, फजॉर्ड और चारकोल जैसे कलर ऑप्शन होंगे और यह इस नोकिया डॉट कॉम/फोन्स पर ऑनलाइन और रिटेल आउटलेट्स, फ्लिपकार्ट, एमेजॉन पर 4 दिसंबर से उपलब्ध होगा।

स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस (720बाय 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस फोन की साइज 165.85बाय76.30बाय8.69 मिमी है और वजन 189 ग्राम है।

पूरी दिल्ली का इतने समय में हो जाएगा टीकाकरण, जानें क्या है तैयारी?

फोन में 3जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट, सनमीत सिंह कोचर ने एक बयान में कहा, हमने नाइट मोड और पोट्र्रेट मोड के साथ एआई कैमरा जैसे हाई-एंड फीचर्स को शामिल किया है। बड़ी स्क्रीन और अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है, साथ ही एक बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।

स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13एमपी का प्राइमरी सेंसर एफ/2.2 लेंस और 2एमपी डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में भी 5एमपी का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है। इसके अलावा नोकिया 2.4 में 4,500एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, जियो उपयोग करने वाले नोकिया 2.4 के ग्राहकों को 3,550 रुपये का लाभ मिलेगा। इसमें 349 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर 2,000 रुपये का तत्काल कैशबैक और पार्टनर्स से 1,550 रुपये का वाउचर मिलेगा।

Related Post

दिल्ली हिंसा

दिल्ली हिंसा : उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सात मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल, एग्जाम भी टले

Posted by - February 29, 2020 0
नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा के मद्देनजर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सात मार्च तक बंद रहेंगे। यह…