Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के लिए जताया ‘बिना फिल्टर वाला प्यार’

1709 0

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) रविवार को अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रही हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा नोट लिखा है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह अपने पति के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। शिल्पा लिखती हैं, बिना किसी फिल्टर वाला प्यार। असली सौदा है यह।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

LPG ग्राहक को 30 लाख तक मिलता है दुर्घटना बीमा, जानें क्लेम करने का तरीका

जैसा कि हमने 11 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन आज भी मेरी आंखों में सिर्फ तुम ही बसे हो (सिर्फ तुम)। कुछ चीजें कभी नहीं बदलती, जो था वह आज भी है। वाह! 11 साल और अब काउंट नहीं कर रही हूं! सालगिरह मुबारक हो, मेरे कुकी।

इसके जवाब में राज लिखते हैं, मैं तुमसे प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा, मरते दम तक और अगर मौत के बाद भी जिंदगी होती है, तो मैं तब भी तुमसे प्यार करता रहूंगा। सालगिरह मुबारक हो डार्लिंग। हैशटैग11ईयर्स हैशटैगएनीवर्सरी हैशटैगइटर्नल हैशटैगलवयू।

Related Post

इंदीवर अशोक भाटिया अब भास्कर चंद्र और श्रीधर चारी के साथ अच्छी मराठी फिल्मे प्रोड्यूस करेंगे

Posted by - November 11, 2019 0
नोबेल थॉट्स (फिल्म प्रोडक्शन कंपनी) के इंदीवर अशोक भाटिया, श्री ओमकार आर्ट्स (फिल्म प्रोडक्शन कंपनी)और साईश्री  क्रिएशन (फिल्म प्रोडक्शन कंपनी) …