teeth

मोतियों से चमकेंगे आपके दांत, तो अपनाएं ये नुस्खे

120 0

दांतो (Teeth) का संबंध स्वास्थ्य से ही नहीं बल्कि सुंदरता से जुड़ा हुआ है। अपनी मुस्कराहट (Smile) की छाप छोड़ने के लिए साफ और चमकीले दांतो (Beautiful teeth) का होना बहुत ही आवश्यक है।

पीले और धब्बे युक्त दांत आपके व्यक्तित्व पर धब्बे के समान होते है। दांत साफ सुंदर होंगे तो सभी आपकी मुस्कुराहट की तारीफ करेंगे। दांत साफ नहीं तो आप खुलकर मुस्कुरा भी नहीं पाओगे। तो आइये जानते है दांतो को सुंदर बनाने के तरीको के बारें में। …

# आधा निम्बू लेकर दांतो और मसूड़ों पर रगड़े। इससे दांत साफ होंगे और मसूड़े भी सुंदर बनेगे।

# आधा चम्मच नमक में 3-4 बूंद सरसो का तेल मिलाकर दांत पर हल्के हाथ से रगड़े। इससे दांत का पीलापन दूर होता है और साथ ही साथ दांत साफ़ भी हो जाते है।

# दांतो पर हल्के धब्बे दिखाई पड़ने पर स्ट्रॉबेरी के टुकड़े दांतो पर मले। स्ट्रॉबेरी में पाए जाने वाले तत्व दांतो को ब्लीच कर धब्बो को दूर कर देते है।

# जामुन की पत्तियों के पेस्ट में चुटकी भर सेंधा नमक मिलाकर दांतो पर रगड़ने से दांत मोती जैसे चमकने लगते है।

# नीम की दातुन से दांतो को साफ करने से दांत सुंदर, मज़बूत और स्वस्थ रहते है।

# गुलाब की दातुन से दांत साफ करने से दांत सुंदर, मज़बूत और चमकीले बनते है।

Related Post

GaneshChaturthi2019: जानें कैसे करें गणेश स्थापना और क्या है शुभ मुहूर्त

Posted by - August 27, 2019 0
लखनऊ डेस्क। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से भाद्रपद चतुर्दशी तक अर्थात गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक गणेशजी की विशेष आराधना…